बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चचेरुवा ग्राम पंचायत स्थित रामपुर धाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामपुर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष मेला 14 नवंबर से 23 नवंबर तक होगा
रामपुर महोत्सव की तैयारियां शुरू : 14 से 23 नवंबर तक होगा आयोजन, इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
Nov 07, 2024 19:40
Nov 07, 2024 19:40
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं
इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। मान्यता है कि जो लोग बाबा के दरबार में अपनी मुरादें लेकर जाते हैं, उनकी मुरादें पूरी होती हैं। यहां एक अनोखी कहानी भी जुड़ी हुई है। हर वर्ष महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। इसका कारण यह है कि इस वर्ष महंत श्री फूल सिंह दास जी का स्वर्गवास हो गया था, जिसके चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
10 दिन तक चलेगा मेला
हालांकि, मेला अपनी पूर्ववत योजना के अनुसार 10 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला दशकों से यहां लगता आ रहा है, और पिछले कुछ वर्षों में इसका स्वरूप बदला है। अब इसे 'रामपुर महोत्सव' के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में यहां बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए हैं, जिसमें भोजपुरी जगत के बड़े सितारे भी शिरकत कर चुके हैं, और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।
Also Read
8 Nov 2024 01:17 AM
उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस बार के उपचुनाव में जहाँ एक ओर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए वोटरों को रिझाने में लगे हैं... और पढ़ें