सावन के दूसरे सोमवार को जनपद के प्राचीन प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भारी संख्या में कांवड़िये और श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम...
Barabanki News : सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ऐसे किया पूजन
Jul 29, 2024 12:04
Jul 29, 2024 12:04
कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
बाराबंकी के रामनगर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह में आज सावन के दूसरे सोमवार पर सुुुबह से ही शिव भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिर परिसर हर-हर बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान लोधेश्वर महादेव की शिवलिंग का भक्त जलाभिषेक करके रोली, चंदन, अक्षत, बेलपत्र, भांग, धतूरा, मिष्ठान, द्रव्य से पूजन अर्चन दर्शन कर उनको स्पर्श करके मनवांछित कामना की। स्थानीय व दूर-दराज के श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में लोधेश्वर महादेव की गर्भ गृह में पहुंचकर दर्शन के लिए आतुर दिखे।
पुलिस और पीएसी के जवान तैनात
महादेवा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। शिव भक्तों की भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए गए हैं। बोहनिया व अभरन सरोवर तालाब पर महिलाओं के लिए टीन के चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। अभरन सरोवर तालाब में पानी भरवाया गया है। पीएसी के जवानों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें