Barabanki News : कल शौच गए अधेड़ का आज नदी में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कल शौच गए अधेड़ का आज नदी में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
UPT | शव मिलने पर इकट्ठा हुई लोगों की भीड़

Jul 27, 2024 20:14

देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। लेकिन कहीं पता नहीं चला तो शनिवार की सुबह वहां से गुजरते राहगीरों ने देखा कि एक शव सुमली नदी में उतरा रहा…

Jul 27, 2024 20:14

Barabanki News : बाराबंकी में कल शाम शौच के लिए गए अधेड़ घर वापस नहीं आए जिसके बाद आज शनिवार की सुबह अधेड़ का शव नदी में मिला। मामला थाना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरतगंज मौसंडा गांव निवासी मंगरे (50) पुत्र हजारी शुक्रवार की शाम घर से खेत को शौच जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। लेकिन कहीं पता नहीं चला तो शनिवार की सुबह वहां से गुजरते राहगीरों ने देखा कि एक शव सुमली नदी में उतरा रहा है, तो इसकी चर्चा आस पास के गांवों में आग की तरह फ़ैल गई और लोगों का हुजूलम भारी संख्या में उमड़ पड़ा।

शव मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई
उधर किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तो मौके पर मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी व सूरतगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकलवाया और पुलिस शव की पहचान करवाने में जुट गई। जिसकी पहचान मौसंडा गांव निवासी मंगरे पुत्र हजारी के रूप में हुई । परिजनों का कहना है की यह शौच के लिए खेत को गए थे पैर फिसलने से नदी में डूबकर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें