ऑथर Asmita Patel

40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात

पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात
UPT | पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन

Jan 05, 2025 11:41

नमो भारत ट्रेन दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के बीच यात्रा का एक नया अनुभव प्रदान करेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन यात्रियों को तेज और...

Jan 05, 2025 11:41

Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को बहुप्रतीक्षित नमो भारत ट्रेन के चौथे फेस का शुभारंभ किया। इस चरण में न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक का खंड शामिल है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के बीच यात्रा करने वाले यात्री आज शाम पांच बजे से इस हाईस्पीड ट्रेन की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।  
 
आरामदायक और किफायती सफर का वादा
नमो भारत ट्रेन दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के बीच यात्रा का एक नया अनुभव प्रदान करेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर के साथ किफायती किराए की सुविधा भी देगी।  
  • स्टैंडर्ड क्लास किराया : आनंद विहार से मेरठ साउथ तक के सफर के लिए केवल ₹130 देना होगा।  
  • प्रीमियम क्लास किराया : वही यात्रा प्रीमियम क्लास में करने पर यात्रियों को ₹195 खर्च करने होंगे।  
केवल 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ
जहां आनंद विहार से मेरठ तक सड़क मार्ग से बस द्वारा यात्रा में एक घंटे से अधिक का समय लगता है, वहीं नमो भारत ट्रेन यह सफर केवल 35 मिनट में पूरा करेगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं 
नमो भारत परियोजना को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इस परियोजना के तहत यात्रियों के लिए स्टेशन पर मुफ्त पेयजल और शौचालय की सुविधा होगी। बुजुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए समावेशी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। सभी स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे। हर ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया और इसके साथ ही दूसरे कोच में भी महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए सीटें आरक्षित रखी गई हैं। नमो भारत ट्रेनों के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशेष स्थान उपलब्ध कराए गए हैं। आपातस्थिति से निपटने के लिए कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर पर एक पैनिक बटन भी दिया गया है।

Also Read

किशोर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार में पागल युवती अलीगढ़ से पहुंची मेरठ...थाने में फिल्मी ड्रामा

8 Jan 2025 09:54 AM

मेरठ Meerut News : किशोर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार में पागल युवती अलीगढ़ से पहुंची मेरठ...थाने में फिल्मी ड्रामा

किशोर के प्यार में पागल हुई युवती अलीगढ़ से मेरठ पहुंच गई। युवती मेरठ में किशोर के घर पहुंची। जहां पर वो साथ रहने की जिद करने लगी। और पढ़ें