Barabanki News : देवरिया डीएम की निजी कार टैक्सी से टकराई, टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल

देवरिया डीएम की निजी कार टैक्सी से टकराई, टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल
UPT | क्षतिग्रस्त कार।

Jul 19, 2024 01:00

बाराबंकी में देवरिया जनपद की जिलाधिकारी की निजी कार और एक टैक्सी में जबरदस्त भिडंत हो गई। डीएम की गाड़ी का एयर बैग खुलने से गाड़ी में सवार लोगो को...

Jul 19, 2024 01:00

Barabanki News : बाराबंकी में देवरिया जनपद की जिलाधिकारी की निजी कार और एक टैक्सी में जबरदस्त भिडंत हो गई। डीएम की गाड़ी का एयर बैग खुलने से गाड़ी में सवार लोगो को मामूली छोटे आई। जबकि दूसरी कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर दिलोना मोड़ के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बिहार के दरभंगा जनपद के थाना क्षेत्र सेमरी बाजार अंतर्गत हरिपुर निवासी सुमित कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं। एक सप्ताह पूर्व अपने घर गए हुए थे। मंगलवार की शाम वह दिल्ली जाने के लिए परिवार सहित निकले थे। बुधवार की सुबह अयोध्या में दर्शन करने के बाद वह अपनी टैक्सी से जा रहे थे। अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर दिलोना मोड़ के निकट वह एक ढाबे पर नाश्ता करने के लिए रूके। इसके बाद वह रॉन्ग साइड चलकर सड़क पार करने लगे। 

हादसे में दोनों गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही देवरिया जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की निजी कार से उनकी टैक्सी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़िया चकनाचूर हो गई। जिसके बाद मौके पर आस पास के लोगो का हुजूम लग गया। जिस गाड़ी से टक्कर हुई उस पर डीएम के वाहन से उनका परिवार लखनऊ से देवरिया जा रहा था। गनीमत यह रही वाहन के चारों एयरबैग खुल जाने से उनके वाहन में सवार लोगों को हल्की-फुल्की छोटी आई। जबकि टैक्सी चला रहा चालक सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल टैक्सी चालक जिला अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टैक्सी चालक को तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा सीएचसी भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने सुमित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने सड़क से दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाया और आवागमन शुरू कराया।

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें