प्रधान और सचिव में विवाद : प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सहकर्मियों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सहकर्मियों में आक्रोश,  डीएम को सौंपा ज्ञापन
UPT | जिलाधिकारी को ज्ञापन देते ग्राम प्रधान।

Sep 30, 2024 20:21

दरियाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत में प्रधान और पंचायत सचिव के बीच विवाद के बाद प्रधान के खिलाफ दर्ज मुकदमे से जनपद के प्रधानों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में पंचायत सचिव द्वारा प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि प्रधान द्वारा सचिव के खिलाफ दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Sep 30, 2024 20:21

Barabanki News : दरियाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत में प्रधान और पंचायत सचिव के बीच विवाद के बाद प्रधान के खिलाफ दर्ज मुकदमे से जनपद के प्रधानों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में पंचायत सचिव द्वारा प्रधान शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि प्रधान द्वारा सचिव के खिलाफ दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर प्रधान संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की। 

विवाद का कारण 
मामला दरियाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत का है, जहां प्रधान शोएब और पंचायत सचिव विनोद गौतम के बीच किसी मुद्दे को
लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद सचिव विनोद गौतम ने प्रधान के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरी ओर,
प्रधान शोएब ने भी सचिव के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस
एकतरफा कार्रवाई से प्रधानों में नाराजगी फैल गई है।

प्रधानों का विरोध
इस घटना के बाद प्रधान संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले भर के प्रधान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि प्रधान की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए और पंचायत
सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। प्रधान संघ का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपने विरोध
को और तेज करेंगे।

विकास कार्यों पर असर
इस विवाद और आंदोलन के चलते जनपद के विकास कार्यों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। प्रधान और सचिव के
बीच चल रहे इस विवाद से पंचायत स्तर पर कई विकास योजनाओं के प्रभावित होने की संभावना है। प्रधान संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका विरोध जारी रहेगा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन किस प्रकार इस मामले का समाधान करता है ताकि विकास कार्य सुचारू रूप से
चल सके। 

Also Read

जहरीले बीज खाने से 12 लोग बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

30 Dec 2024 08:19 PM

अयोध्या Ayodhya News : जहरीले बीज खाने से 12 लोग बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बकरियों को चराने निकले बच्चों समेत 12 लोगों ने जहरीले फल का बीज खा लिया था। सभी को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हुई तो घर वाले घबरा गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और पढ़ें