Barabanki News : मादक पदार्थ तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार, तीन पर मुकदमा, दरोगा और सिपाही निलंबित

मादक पदार्थ तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार, तीन पर मुकदमा, दरोगा और सिपाही निलंबित
UPT | पुलिस कर रही मामले की जांच।

Dec 29, 2024 23:28

बाराबंकी जिले के थाना सुबेहा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पुलिस कस्टडी से एक मादक पदार्थ तस्कर फरार हो गया।

Dec 29, 2024 23:28

Barabanki News : बाराबंकी जिले के थाना सुबेहा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पुलिस कस्टडी से एक मादक पदार्थ तस्कर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फरार तस्कर की तलाश के लिए कई थानों की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। घटना के लिए जिम्मेदार दरोगा, सिपाही और होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

252 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार हुआ था तस्कर
शनिवार रात सुबेहा पुलिस ने मोहम्मदपुर गांव के निवासी तस्कर असगर अली को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रतौली अंडरपास से 252 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया था। उसे थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया था।

शौचालय के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार
रविवार सुबह तस्कर असगर अली ने शौचालय जाने की बात कही। लॉकअप का शौचालय चोक होने के कारण होमगार्ड विनोद पाठक उसे थाना परिसर में स्थित दूसरे शौचालय ले गया। इसी दौरान तस्कर ने होमगार्ड को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया।

थाना परिसर में मचा हड़कंप
सुबह जब थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी मिली, तो थाने में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस को तस्कर की तलाश में लगाया गया।



तीन पर कार्रवाई, दरोगा और सिपाही निलंबित
इस लापरवाही के लिए दरोगा शोभित शुक्ला, थाने के दीवान और होमगार्ड विनोद पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड पर विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है।

तस्कर की तलाश जारी
फरार तस्कर असगर अली की तलाश में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Also Read

मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

4 Jan 2025 07:55 PM

बाराबंकी Barabanki News :  मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें