Barabanki News : बाराबंकी में बिजली कर्मचारी की दबंगों ने की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला...

बाराबंकी में बिजली कर्मचारी की दबंगों ने की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला...
UPT | युवक की मौत के बाद मौके पर जमा भीड़।

Jul 31, 2024 10:20

कुर्सी थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर मरणासन्न कर दिया और भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पीआरवी को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज...

Jul 31, 2024 10:20

Barabanki News : कुर्सी थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर मरणासन्न कर दिया और भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पीआरवी को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला
जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगापुरवा मजरे धरसंडा निवासी हंसराज कुर्सी पॉवर हाउस में दैनिक कर्मी के रूप में कार्यरत था। सोमवार की रात पॉवर हाउस से घर वापस जा रहा था। तभी रास्ते में बेहड़पुरवा गांव के पास दो दबंग शरीफ अंसारी और शफीक अंसारी ने हंसराज को रोककर उससे झगड़ा शुरू कर दिया। उन लोगों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में हंसराज गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा। यह देख हमलावर मौके से भाग गए। 

आरोपियों की तलाश में पुलिस
घटना की सूचना पीआरवी को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हंसराज को इलाज के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता राम सिंह ने कुर्सी थाने में दोनों दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Also Read

35 लाख दीपों से जगमगाई पूरी रामनगरी, ड्रोन शो देख मुग्ध हुए श्रद्धालु

30 Oct 2024 09:16 PM

अयोध्या अयोध्या दीपोत्सव 2024 : 35 लाख दीपों से जगमगाई पूरी रामनगरी, ड्रोन शो देख मुग्ध हुए श्रद्धालु

अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव का आयोजन एक अनोखे और अद्भुत रूप में हुआ, जब 25,12,585 दीपों ने पूरी रामनगरी को जगमग कर दिया। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को, इस दृश्य को देखने वाले हर व्यक्ति की आंखें मंत्रमुग्ध हो गईं... और पढ़ें