ओवरटेक बना 5 लोगो की मौत का कारण, 6 लोग घायल 2 की हालत गंभीर
बाराबंकी से बड़ी खबर : ओवरटेक बना 5 लोगों की मौत का कारण, 2 गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा...
Sep 06, 2024 11:08
Sep 06, 2024 11:08
क्या है पूरा मामला
घटना बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ऑटो रिक्शा में उमरा गांव के 6 लोग सवार थे, जिसमे एक मासूम भी शामिल था। वे किसी व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने महमूदाबाद जा रहे थे। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। रिक्शा चालक पास के मोहल्ले का ही बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और घायलों को इलाज के लिए घुंगटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इसी दौरान घटना स्थल पर पंहुचे डीएम एवं एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों का समुचित इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
क्या कहते हैं डीएम
डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 3 वाहनों की आपस में हुई भिड़ंत के चलते ये हादसा हुआ है। घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक अन्य घायल बच्चे का इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि अन्य परिवारीजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, सभी मृतक उमरा गांव थाना कुर्सी क्षेत्र के हैं। घटना के संबंध में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू कराया जा रहा है। इस बात की जांच की जा रही है कि तालाब में डूबी कार में अन्य कोई व्यक्ति तो नहीं है।
Also Read
15 Sep 2024 07:43 PM
राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से वादों को निस्तारित कराया जाता है और पढ़ें