9 करोड़ के गांजे के साथ चार गिरफ्तार : तस्करों के नेटवर्क पर एएनटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, डंपर और कार भी बरामद

तस्करों के नेटवर्क पर एएनटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, डंपर और कार भी बरामद
UPT | अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार तस्करी के आरोपी।

Nov 24, 2024 13:20

बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने कानपुर से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 18 कुंतल 30 किलो गांजा, एक डंपर और कार बरामद हुई। बरामद गांजे की कीमत 9 करोड़ रुपये आंकी गई।

Nov 24, 2024 13:20

Barabanki News : बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने गांजा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर से चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के पास से 18 कुंतल 30 किलो 150 ग्राम गांजा, एक डंपर और एक कार बरामद की। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी गई है।



उड़ीसा से लाकर यूपी में बेचते थे गांजा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से कम कीमत पर गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। गिरफ्तार किए गए तस्करों में पुंडलिक पुत्र लक्ष्मण केन्द्रे (35) निवासी रायपुर, छत्तीसगढ़; संतोष यादव (45), रामसागर यादव (53), और मंगेश यादव (24) निवासी आजमगढ़ शामिल हैं।

एएनटीएफ को मुखबिर से मिली थी सूचना
सीओ ऑपरेशन यूनिट लखनऊ, डॉ. बीनू सिंह और जिला एएनटीएफ प्रभारी अयनुद्दीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कानपुर के जाजमऊ इलाके में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर टीम ने बीमा चौराहा, हनुमान मंदिर के पास जाल बिछाकर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

कैश और वाहन भी जब्त
गिरफ्तारी के दौरान टीम ने तस्करों के कब्जे से 16,180 रुपये नकद, एक डंपर और एक कार भी जब्त की। पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

तस्करी नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई
एएनटीएफ ने इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तस्करी कर रहा था। बरामद गांजा को एक पार्टी को बेचने की योजना थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

नशे के कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर
बाराबंकी पुलिस और एएनटीएफ की यह संयुक्त कार्रवाई नशे के खिलाफ सरकार की सख्ती का प्रमाण है। इस तरह की कार्रवाइयों से नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़े :  गाजियाबाद की कार बरेली-बदायूं बॉर्डर पर रामगंगा नदी में गिरी : तीन की मौत, दो की शिनाख्त, तीसरे की जुटाई जा रही जानकारी 

Also Read

विरोध करने पर पिता पर किया हमला, बाइक छोड़कर भागे हमलावर 

24 Nov 2024 02:05 PM

बाराबंकी कोचिंग से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ : विरोध करने पर पिता पर किया हमला, बाइक छोड़कर भागे हमलावर 

बाराबंकी में एक्स्ट्रा क्लासेज़ से लौट रही दो छात्राओं के साथ बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर छात्रा के पिता की पिटाई की गई, बाद में मनचले बाइक छोड़कर भाग गए। और पढ़ें