बाराबंकी में देवा पुलिस ने पम्प पर पेट्रोल भरवाकर बिना भुगतान कर भाग जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इऩके कब्जे से एक ड्रम, एक गैलेन, एक स्कार्पियो गाड़ी, 03 तमंचा और नकदी...
Barabanki News : QR कोड स्कैन के दौरान देते थे झांसा, ले उड़ते थे पेट्रोल-डीजल, जानें पूरा खेल...
Dec 28, 2024 12:16
Dec 28, 2024 12:16
ऐसे देते थे चकमा
सात दिसंबर को सतरिख कोतवाली क्षेत्र के भिटौली स्थित कपसेटिया पेट्रोल पम्प से 28,270 रुपये का डीजल, 10 दिसंबर को देवा कोतवाली क्षेत्र के बापू किसान सेवा पेट्रोल पम्प, मैनाहार से 35,000 रुपये का पेट्रोल, 23 दिसंबर को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सुढियामऊ स्थित आरडी पेट्रोल पम्प से 30,000 रुपये का डीजल भरवाकर बिना भुगतान किए धोखे से भागाने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में लखनऊ निवासी अनुराग वर्मा, शिवा पाण्डे, अनुज पाल और शिवम गौतम शामिल हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर एक ड्रम, एक गैलेन, तीन तमंचा, 03 कारतूस, एक स्कार्पियो गाड़ी और
10,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस को एक आरोपी की तलाश
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त अपने 03 अन्य साथियों अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर, करन सिंह, राहुल कश्यप के साथ मिलकर जनपद व आसपास के जिलों के पेट्रोल पम्प से चार पहिया वाहन में पीछे रखे ड्रम/गैलन में डीजल/पेट्रोल भरवाने के बाद भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करते हैं। इसी बीच, पेट्रोलकर्मियों को बातों में फंसाकर धोखा देकर मौके से बिना भुगतान किए भाग जाते हैं। अभियुक्त डीजल/पेट्रोल को चलते-फिरते वाहन चालकों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 02 अन्य बदमाश अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और करन सिंह 26 दिसंबर को लखनऊ पुलिस ने लूट के अभियोग में जेल भेजा है। अभियुक्त राहुल कश्यप की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
Also Read
29 Dec 2024 12:37 AM
एक करोड़ पांच लाख रुपये गबन के आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अयोध्या स्थित आवास से गिरफ्तार.... और पढ़ें