Barabanki News : रेस्टोरेंट मालिक को किरायेदार की मदद करना पड़ा भारी, जानें क्यों दर्ज हुआ मुकदमा...

रेस्टोरेंट मालिक को किरायेदार की मदद करना पड़ा भारी, जानें क्यों दर्ज हुआ मुकदमा...
UPT | किरायेदार ने रेस्टोरेंट मालिक पर दर्ज कराया मुकदमा।

Sep 27, 2024 10:39

रेस्टोरेंट मालिक को एक व्यक्ति की मदद करना भारी पड़ गया। मदद के बदले में उस पर न सिर्फ आरोप लगे, बल्कि उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हो गया। इस वाकये को सुनकर हर कोई हैरान है। मामला चर्चा...

Sep 27, 2024 10:39

Barabanki News : रेस्टोरेंट मालिक को एक व्यक्ति की मदद करना भारी पड़ गया। मदद के बदले में उस पर न सिर्फ आरोप लगे, बल्कि उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हो गया। इस वाकये को सुनकर हर कोई हैरान है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 
 
ये है पूरा मामाला
मामला बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट कोतवाली के लखनऊ अयोध्या हाइवे स्थित देवेश रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है। तिवारीपुर गांव के रहने वाले कृष्ण मुरारी तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लखनऊ अयोध्या हाइवे किनारे स्थित देवेश रेस्टोरेंट में 11 महीने के लिए दुकान किराये पर ली थी। समय से किराया, बिजली का बिल जमा करने के बाद भी देवेश रेस्टोरेंट के मालिक अरुण तिवारी ने दबंगई करते हुए दुकान में ताला लगा दिया, जिससे उनका कच्चा माल खराब हो गया। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

क्या कहते हैं रेस्टोरेंट मालिक
दूसरी ओर, मुकदमे के बारे में देवेश रेस्टोरेंट के मालिक अरुण तिवारी ने कहा कि जो भी आरोप है, वह निराधार है, बिल्कुल झूठे हैं। मैंने तो उनकी मदद की है। उन्होंने कभी समय से किराया नहीं दिया और ना बिजली बिल दिया, वह सब तो बाकी ही था। उल्टा मैंने उनके दुकान के लिए अपने रेस्टोरेंट से समान भी दिया। इसके अलावा उनके बच्चे की फीस के लिए भी मैंने 50 हजार उधार दिए हैं। जिसमें 15 हजार ऑनलाइन और 35 हजार नकद दिए। मैंने तो उल्टा उनकी मदद की है। मेरे पैसे ना देने पड़ें, इस वजह से उल्टा मेरे ऊपर आरोप लगाया। मेरे पास तो सारे प्रूफ भी हैं। पिछले आठ सालों से मैं यहां रेस्टोरेंट चला रहा हूं। कई बार ऐसे मौके आए, जब लोग अपना सामान, पैसों से भरा बैग छूट गया, जिसको मैंने वापस किया है। यह उसके प्रमाण हैं कि गलत कौन है और सही कौन है। 

Also Read

जहरीले बीज खाने से 12 लोग बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

30 Dec 2024 08:19 PM

अयोध्या Ayodhya News : जहरीले बीज खाने से 12 लोग बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बकरियों को चराने निकले बच्चों समेत 12 लोगों ने जहरीले फल का बीज खा लिया था। सभी को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हुई तो घर वाले घबरा गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और पढ़ें