बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दहिला गांव में मंगलवार सुबह एक संदिग्ध घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया।
Barabanki News : घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
Oct 08, 2024 18:05
Oct 08, 2024 18:05
यह है पूरी घटना
यह घटना तब सामने आई जब महादेव गौतम, जो रात के समय अपने घर के बाहर सो रहे थे, सुबह मृत पाए गए। सुबह करीब 8 बजे परिजनों ने जब उन्हें मृत पाया तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी एकत्र हो गए। परिजनों का कहना है कि महादेव की मौत प्राकृतिक नहीं है और उन्हें किसी ने जानबूझकर मारा है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना की हर संभव एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए लोनी कटरा थाना प्रभारी दौमित्र सेन रावत ने जानकारी दी कि परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमें हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वह हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे महादेव गौतम की मौत के असली कारणों का पता चल सके।
परिजनों की स्थिति और गांव का माहौल
महादेव गौतम की मौत से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। परिजनों का कहना है कि महादेव की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन यह मौत सामान्य नहीं है और इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महादेव एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी के साथ उनका कोई झगड़ा या विवाद नहीं था। ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
Also Read
21 Dec 2024 08:27 PM
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें