बाराबंकी में ठग कंपनी : जमीन के नाम पर फ्रॉड करने वाला गैंगस्टर का आरोपी अरेस्ट, जानें पूरा मामला... 

जमीन के नाम पर फ्रॉड करने वाला गैंगस्टर का आरोपी अरेस्ट, जानें पूरा मामला... 
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Jul 25, 2024 18:04

बाराबंकी में कंपनी बनाकर लोगों को फर्जी कागजात पर बैनामा करने वाले गिरोह के सदस्य गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले पुलिस को शिकायत मिली थी कि जनपद में एक गिरोह...

Jul 25, 2024 18:04

Barabanki News : बाराबंकी में कंपनी बनाकर लोगों को फर्जी कागजात पर बैनामा करने वाले गिरोह के सदस्य गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले पुलिस को शिकायत मिली थी कि जनपद में एक गिरोह सक्रिय है, जो कंपनी बनाकर प्लाटिंग का काम करता है। गिरोह के लोग प्लॉट दिखाकर फर्जी कागजात पर बैनामा कर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
ये है पूरा मामला
मामला देवा कोतवाली इलाके का है। जहां पुलिस ने लखनऊ जनपद के हरिहर नगर इंदिरा नगर के रहने वाले नरेश कुमार को गिरफ्तार किया। नरेश पर पहले ही गैंगस्टर की कार्रवाई  हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त का एक गैंग है, जो अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एप्पल इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाई और इसी कंपनी के माध्यम से जमीन खरीदने बेचने का व्यापार करते थे। लोगों को उचित दाम पर अच्छे प्लाट उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर फर्जी तौर पर तैयार दस्तावेज से लोगों को बैनामा कर देते थे। इस प्रकार से धोखाधड़ी व फ्रॉड कर इन्होंने संपत्ति हड़पने जैसे आपराधिक काम किए हैं। 

टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देव अनिल कुमार पांडे, उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामजी पाल, हेड कांस्टेबल कैलाश यादव, कांस्टेबल उत्तम चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें