बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि सात गिरफ्तार हुए। डायल 112 की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध हथियार, वाहन और धारदार हथियार बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
गौरिया घाट रोड पर गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ : गोली लगने से दो आरोपी घायल, सात गिरफ्तार, अवैध हथियार व वाहन जब्त
Dec 09, 2024 12:41
Dec 09, 2024 12:41
डायल 112 पर मिली सूचना
घटना की शुरुआत तब हुई जब डायल 112 पर सूचना मिली कि कमरपुर गांव के पास गोरिया घाट रोड पर कुछ संदिग्ध लोग पिकअप वाहन लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर स्वाट टीम और सतरिख थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने एक पिकअप वाहन को देखा, जो तिरपाल से ढका हुआ था। पास ही एक इको वैन भी खड़ी थी, जिसमें लोहे के औजार और धारदार हथियार रखे हुए थे।
बदमाशों की ओर से फायरिंग
जैसे ही पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान सरवर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सीतापुर और गुफरान पुत्र मोहम्मद रफी निवासी बेलहरा, बाराबंकी के रूप में हुई है।
अन्य पांच बदमाश भी पकड़े गए
मुठभेड़ के बाद भागने की कोशिश कर रहे पांच अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें मोहम्मद उमर उर्फ गुलजारी, अंकुल, इरफान, नवीजान और मोहम्मद अजीज शामिल हैं। ये सभी बाराबंकी और सीतापुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू, छुरी, रस्सी और लोहे के औजार बरामद किए।
अपराधियों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस और स्वाट टीम की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। घटनास्थल से बरामद अवैध हथियार और वाहन यह साबित करते हैं कि बदमाश किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में थे।
गौ तस्करी पर सख्ती का संकेत
यह मुठभेड़ बाराबंकी जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। प्रशासन ने अपराधियों पर नकेल कसने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े : नोएडा के हवाई अड्डे पर आज पहली बार उतरेगा विमान : दिल्ली से उड़ान भरेगी खास फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत
Also Read
26 Dec 2024 04:12 PM
अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में क्रिसमस के कार्यक्रम से लौट रहे छात्रों और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार चालक ने असलहे से फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस जांच कर रही है। और पढ़ें