नोएडा के हवाई अड्डे पर आज पहली बार उतरेगा विमान : दिल्ली से उड़ान भरेगी खास फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत

दिल्ली से उड़ान भरेगी खास फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत
UPT | नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Dec 09, 2024 14:19

आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान की लैंडिंग होगी। यह न केवल देश के लिए, बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए गर्व का पल है।

Dec 09, 2024 14:19

Noida news : गौतमबुद्ध नगर में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार एक कॉमर्शियल विमान ने रनवे पर उतरेगा। यह ट्रायल रन, एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं।

सोमवार को ट्रायल रन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को ट्रायल रन के तहत AAI का एक विमान दिल्ली से उड़ान भरकर 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा। विमान ने करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर उड़ान भरते हुए सभी सुरक्षा उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की। इसके बाद, विमान को रनवे पर सफलतापूर्वक लैंड कराया जाएगा। इस ऐतिहासिक मौके पर रनवे को वाटर कैनन सलामी दी गई, जो विमान का स्वागत करने की परंपरा है।


रनवे की विशेषताएं
एयरपोर्ट का पहला रनवे 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। रनवे पर उच्चस्तरीय लाइटिंग और मार्किंग का काम पूरा हो चुका है। यहां कैट-I और कैट-III उपकरण भी लगाए गए हैं, जो कोहरे के दौरान विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। साथ ही, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की जांच 10 से 14 अक्टूबर के बीच हो चुकी है। यह सुनिश्चित करता है कि विमान किसी भी मौसम में सुरक्षित लैंड कर सके।

23 साल पुराना सपना हुआ पूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सपना सबसे पहले 2001 में देखा गया था। हालांकि, राजनीतिक और प्रशासनिक बाधाओं के चलते इस परियोजना को कई बार रोकना पड़ा। सपा शासनकाल में इसे आगरा स्थानांतरित करने की कोशिश की गई थी। अंततः, 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में इसका शिलान्यास किया। अब, एयरपोर्ट का पहला ट्रायल रन इस सपने को साकार होते हुए दिखाता है।

ये भी पढ़ें : डरावने ईमेल से हड़कंप : दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल बंद किए गए

औद्योगिक विकास की नई संभावनाएं
जेवर एयरपोर्ट के आसपास नए औद्योगिक सेक्टर बसाए जाने की योजना है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यवसायों को बड़ा फायदा होगा। इससे आसपास के गांवों को भी रोजगार और अन्य अवसर प्राप्त होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल यात्रियों के लिए बल्कि कार्गो और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

अप्रैल 2024 तक उड़ान सेवा की शुरुआत
एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि अप्रैल 2024 के अंत तक यहां से उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। प्रारंभिक योजना के तहत, पहले दिन से 30 विमानों की सेवा चालू होगी। इनमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट्स शामिल होंगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सिंगापुर, दुबई और ज्यूरिख के लिए शुरू की जा सकती हैं।

Also Read

मुश्ताक, सुनील पाल के बाद तीसरा कौन! किडनैपर्स की लिस्ट थी में कई फिल्मी हस्तियां

11 Dec 2024 09:23 PM

मेरठ Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : मुश्ताक, सुनील पाल के बाद तीसरा कौन! किडनैपर्स की लिस्ट थी में कई फिल्मी हस्तियां

जिस तरह से मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूली गई। ऐसे ही अन्य फिल्मी हस्तियां भी किडनैपर्स के निशाने पर थी। और पढ़ें