Barabanki News : सांसद पूनिया ने कहा- पिता के मशविरे से राजनीति में आया, जनता की सेवा ही सर्वोपरि

सांसद पूनिया ने कहा- पिता के मशविरे से राजनीति में आया, जनता की सेवा ही सर्वोपरि
UPT | उत्तर प्रदेश टाइम्स से बात करते नवनिर्वाचित सांसद तनुज पूनिया।

Jun 13, 2024 18:18

बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि जिस तरह से जनता ने हम पर भरोसा जताया है, उसी तरीके से अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए जनता के भरोसे पर खरा उतरने की...

Jun 13, 2024 18:18

Barabanki News : बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि जिस तरह से जनता ने हम पर भरोसा जताया है, उसी तरीके से अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। उत्तर प्रदेश टाइम्स के संवाददाता आलोक श्रीवास्तव से विशेष बातचीत के दौरान सांसद तनुज पुनिया से पूछा गया कि इतनी बड़ी जीत के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब जनता का प्यार है। जनता ने विकास को और पूर्व सांसद के कार्यों को देखते हुए वोट किया है। इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं। इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने भाजपा की राजरानी रावत को 2 लाख 15 हजार से अधिक वोटों से हराया है। 

सांसद ने गिनाईं प्राथमिकताएं
तनुज पूनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया के पुत्र हैं। वह आईआईटी से बीटेक हैं। विदेश में भी पढ़ाई और नौकरी कर चुके हैं। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अगर समाज की सेवा करनी है तो राजनीति से अच्छा माध्यम कोई नहीं हो सकता है। इसके लिए पिताजी से सलाह मशवरे के बाद राजनीति में आया। जितना ज्यादा वक्त आप राजनीति में देंगे, उतनी ज्यादा जनता की सेवा कर सकेंगे। जनपद में विकास कार्यों के बाबत तनुज पुनिया ने बताया कि बहुत से काम हैं, जो हमें करने हैं। बहुत से कामों की लिस्ट तैयार है। जैसे, किसान के एमएसपी, जनपद में मेंथाल की फसल, बाराबंकी और हैदरगढ़ में ओवर ब्रिज के काम होने हैं। उन्हें पूरा करने हैं। बाकी काम जो भी जनता और लोगों द्वारा सुझाए जाएंगे, उन्हें भी पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

अफसरों को बता रहे समस्याएं
सांसद आज अपने बाराबंकी स्थित आवास पर जनता से मिल रहे थे और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियों को अवगत करा रहे थे। यह पूछने पर कि क्या थाने और तहसील स्तर पर होने वाले काम के लिए भी लोग आपके पास आ रहे हैं, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभी नया-नया मामला है। कुछ लोग मिलने आते हैं। कुछ लोग काम को लेकर के आते हैं। धीरे-धीरे प्रतिनिधि बन जाएंगे। प्रतिनिधि के माध्यम से काम कराया जाएगा। जिनका काम नहीं होता है वह आकर मिल भी सकते हैं। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि केंद्र और प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं है। ऐसे में इतनी बड़ी जीत दर्ज करने के बाद सांसद तनुज पुनिया जनता के भरोसे पर कैसे खरे उतरते हैं।

Also Read

मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

19 Sep 2024 07:00 AM

अयोध्या रामनगरी को आज फिर विकास से जोड़ेंगे सीएम योगी : मिल्कीपुर में एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या पहुंचते हैं तो यहां विकास के मार्ग प्रशस्त करते हैं। सीएम योगी गुरुवार को फिर अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बार वे यहहां एक हजार करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। और पढ़ें