Barabanki News : बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, दरोगा पुत्र की मौत, साथी गंभीर, ऐसे हुआ हादसा...

बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, दरोगा पुत्र की मौत, साथी गंभीर, ऐसे हुआ हादसा...
UPT | दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार।

Sep 28, 2024 14:25

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई एक युवक की मौत एक गंभीर घायलअनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई एक युवक की मौत एक गंभीर घायल

Sep 28, 2024 14:25

Barabanki News : बाराबंकी में लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाइवे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक दरोगा के पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के 21 साल के अमरेंद्र उर्फ प्रियांशु अपने साथी मऊ जिला निवासी आदित्य सागर के साथ रात करीब 1:15 बजे लखनऊ की ओर से सुल्तानपुर की ओर जा रहा था। बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में भिलवल कस्बे के पास अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार वैगनआर कार डिवाइडर में जा टकराई। 

घायल को लखनऊ रेफर किया 
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से निकाल कर दोनों को सीएचसी भिजवाया। जहां अमरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। अमरेंद्र के पिता वाराणसी में यातायात पुलिस में उप निरीक्षक हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजन बाराबंकी पहुंच गए हैं। दूसरे घायल को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

Also Read

यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

21 Dec 2024 08:27 PM

सुल्तानपुर आप नेता सोमनाथ भारती की बढ़ीं मुश्किलें : यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें