उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय जंगली जानवरों के खौफ में जी रहे हैं। पहले बहराइच में भेड़िया, फिर लखीमपुर में बाघ, बिजनौर में गुलदार के बाद हमीरपुर और सीतापुर में सियार के आतंक ने लोगों को घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है।
बहराइच के बाद बाराबंकी में भी भेड़िए का आतंक : बकरी चरा रही बच्ची पर किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल
Sep 03, 2024 15:39
Sep 03, 2024 15:39
- बाराबंकी में भी भेड़िए का आतंक
- बकरी चरा रही बच्ची पर किया हमला
- कई जिलों में पसरा है खौफ
जानिए क्या है पूरा मामला
बाराबंकी के गौछौरा गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची पर भेड़िए के हमले की घटना घटी है। बच्ची बकरियों को चराने गई थी जब भेड़िया अचानक हमला कर दिया। बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन भेड़िए ने उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और भेड़िए की तलाश के लिए व्यापक खोजबीन कर रही है। हालांकि, अधिकारी अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाए हैं कि यह भेड़िया ही था या कोई अन्य जानवर।
Barabanki : बाराबंकी में भी भेड़िए का आतंक शुरू, भेड़िए के हमले में बच्ची घायल। भेड़िए के हमले से गांव में मचा हड़कंप। बकरी चराते समय 10 वर्षीय बच्ची पर किया हमला। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम। 10 वर्षीय बच्ची रिज़वाना को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना… pic.twitter.com/xXsrbIKf87
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 3, 2024
बकरी का शिकार करना चाहता था भेड़िया
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िए ने बकरियों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, और जब बच्ची ने हस्तक्षेप किया, तो जानवर ने उसे भी हमला कर दिया। बच्ची की अंगुली और अन्य हिस्सों पर गंभीर जख्म हुए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कई जिलों में पसरा है खौफ
उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बहराइच, लखीमपुर, बिजनौर, सीतापुर और हमीरपुर जैसे जिलों में लोग भेड़ियों, बाघों और सियारों के हमलों से परेशान हैं। हाल ही में हमीरपुर में भी एक खूंखार सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हुए। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सियार को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें