Ayodhya News : पिकअप से बाइक सवारों की हुई आमने-सामने की टक्कर, एक युवक का पैर कटा

पिकअप से बाइक सवारों की हुई आमने-सामने की टक्कर, एक युवक का पैर कटा
UPT | घटनास्थल पर मौजूद लोग।

Jul 05, 2024 22:55

रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल-संजयगंज मार्ग पर बाइक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक चालक का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया

Jul 05, 2024 22:55

Short Highlights
  • रौनाही थाने के सोहावल संजयगंज मार्ग पर रात 9 बजे हुई दुर्घटना
  • पिकअप छोड़ कर भाग निकला चालक, पुलिस ने घायल को भेजवाया अस्पताल

Ayodhya News : जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल-संजयगंज मार्ग पर बाइक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक चालक का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया है। दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 09 बजे हुई।

खबर के मुताबिक इनायतनगर थाने की बारुन पुलिस चौकी क्षेत्र के तरमा गांव के राम सजीवन के बेटे 26 वर्षीय अमित अपने दोस्त के साथ बाइक से सोहावल क्षेत्र में मौसा के घर जा रहा था। अभी संजयगंज बाजार से कुछ आगे ही निकला था कि झलिहन पांडेय का पुरवा गांव मोड पर सोहावल की तरफ से आ पहुंची पिकअप से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान बाइक के मेडगार्ड में पैर फंसकर कट गया। पैर शरीर से अलग हो गया।

पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजवाया, रेफर
दुर्घटना होते ही गांव के लोग मदद में जुट गए। एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। दोस्त सही सलामत रहा। जिसने हादसे की जानकारी परिवारवालों को दी। वहीं मौके पर पहुंची रौनाही पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल भेजा। सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल पीड़ित परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Also Read

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में महिला शिक्षकों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

8 Jul 2024 06:34 PM

बाराबंकी Barabanki News :  ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में महिला शिक्षकों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में डिजिटाइजेशन यानी ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। जिसमे... और पढ़ें