उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दलबदल का खेल जारी है। लेकिन, इस खेल में जीत से पहले ही कुछ...
Ambedkarnagar News : बसपा का बड़ा एक्शन, सांसद और उनके भाई को पार्टी से निकाला, पढ़िये पूरा मामला...
Mar 23, 2024 12:41
Mar 23, 2024 12:41
साल 2019 के चुनाव में बसपा से बने थे सांसद
जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर जिले के निवासी और श्रावस्ती से सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई पार्टी नेता राम सुरेश वर्मा को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए जिला कमेटी ने यह कार्रवाई की है। अकबरपुर निवासी राम शिरोमणि वर्मा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत हासिल कर संसद तक पहुंचे थे।
हाईकमान के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पिछले काफी समय से उनके दलबदल करने की चर्चाएं सियासी फिजाओं में तैर रही थीं। हालांकि राम शिरोमणि इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। इस बीच, पार्टी नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद जिलाध्यक्ष सुनील गौतम ने शनिवार को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
राम शिरोमणि वर्मा के साथ ही उनके भाई पर भी पार्टी ने कार्रवाई की है। उन्हें भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। राम सुरेश वर्मा बसपा के टिकट पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कई बार अनुशासनहीनता को लेकर दोनों नेताओं को चेतावनी दी गई थी। लेकिन, उनके रवैये में कोई तब्दीली नहीं आई। आखिर, पार्टी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें