मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज के सभागार में आयोजित की गई...
'श्रद्धालुओं को न हो असुविधा' : सीएम योगी ने दिए निर्देश, महाकुम्भ के बाद रामलला के दर्शन करेंगे कुछ लोग
Jan 04, 2025 18:41
Jan 04, 2025 18:41
सीएम ने की अयोध्या की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 40-45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिनमें से अधिकांश श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे। अयोध्या में श्रद्धालु रामलला, हनुमानगढ़ी, सूर्यकुंड और अन्य मंदिरों व स्थलों पर दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट, दर्शन-पूजन, आश्रय स्थल आदि की पूरी तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। उन्होंने स्वच्छता पर भी जोर दिया और कहा कि यहां अलाव जैसी सुविधाओं का भी उचित इंतजाम किया जाना चाहिए।
अधिकारियों को दिए निर्देश आवश्यक
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने महाकुंभ 2025 के संदर्भ में अयोध्या में होने वाली तैयारियों के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
Also Read
6 Jan 2025 04:34 PM
अयोध्या-फैज़ाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेन्स कर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाबत कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितनी बार मिल्कीपुर... और पढ़ें