सीएम योगी ने रामनगरी को दी एक और सौगात : अयोध्या के धार्मिक स्थलों की सैर कराएंगी गोल्फ कार्ट, ई-कार्ट भी चलाने की योजना

अयोध्या के धार्मिक स्थलों की सैर कराएंगी गोल्फ कार्ट, ई-कार्ट भी चलाने की योजना
UPT | गोल्फ कार्ट

Aug 01, 2024 18:33

अब श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या धाम के धार्मिक स्थलों की सैर आरामदायक गोल्फ कार्ट से कर सकेंगे।

Aug 01, 2024 18:33

Ayodhya News : योगी सरकार ने अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। अब श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या धाम के धार्मिक स्थलों की सैर आरामदायक गोल्फ कार्ट से कर सकेंगे। हाल ही में 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंचाई गई हैं, जिन्हें गुप्तार घाट के गार्डन में रखा गया है। इसके अलावा, अगले कुछ दिनों में 25 और गोल्फ कार्ट अयोध्या में आ जाएंगी।

गोल्फ कार्ट का रूट मैप तैयार
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच चुकी हैं और इनका रूट मैप तय किया जा रहा है। जल्द ही अयोध्या आने वाले पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराने का मौका मिलेगा। यह गोल्फ कार्ट रामपथ और गुप्तार घाट समेत अयोध्या के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर घूमती नजर आएंगी। 

तीन शिफ्ट में बदलेंगे चालक
सिंह ने यह भी जानकारी दी कि इन गोल्फ कार्ट का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा और तीन शिफ्ट में तीन अलग-अलग चालक इनका संचालन करेंगे। गोल्फ कार्ट की आरामदायक सवारी श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सहज और सुखद बनाएगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव ने आगे बताया कि श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी योजना है कि भविष्य में 12 सीटर और 18 सीटर ई-कार्ट भी चलाई जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराएंगी। 



धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
इस नई सुविधा से न केवल अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की यात्रा भी अधिक सुविधाजनक और यादगार बनेगी। अयोध्या के धार्मिक स्थलों की सैर अब और भी आरामदायक और आकर्षक होगी, जिससे अयोध्या धाम की सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएंगी।

Also Read

सरयू के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी से जगमग हुई रामनगरी, धरा से नभ तक बिखरी दिव्य आभा

30 Oct 2024 06:56 PM

अयोध्या अयोध्या दीपोत्सव : सरयू के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी से जगमग हुई रामनगरी, धरा से नभ तक बिखरी दिव्य आभा

रामनगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। सरयू के तटों पर लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा समां बांधा कि धरा से नभ तक अद्भुत आभा बिखर गई... और पढ़ें