रामनगरी में तैयारी तेज : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा
Uttar Pradesh Times | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Dec 29, 2023 16:07

यहां सीएम योगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 30 जनवरी को पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। 

Dec 29, 2023 16:07

Ayodhya News : राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को होना है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए सारी तैयारियां की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार (28 दिसंबर)  को अयोध्या आने वाले थे, लेकिन कोहरे के चलते उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ से टेकऑफ ही नहीं कर सका था। जिस कारण उनका दौरा कैंसिल हो गया था। सीएम योगी शुक्रवार (29 दिसंबर) को राम नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं। यहां सीएम योगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 30 जनवरी को पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे।

पूरी अयोध्या राममय नजर आएगी
प्रधानमंत्री के दौरे पर पूरी अयोध्या राममय नजर आए, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार, मठ-मंदिरों को सजाया जाए। भव्य तोरणद्वार तैयार जाएं और सांस्कृतिक मंडलियां मौके के अनुरूप प्रस्तुतियां पेश करें। योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए उन्होंने गुरुवार को वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दयाशंकर सिंह, अयोध्या के महापौर सहित अयोध्या के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। योगी ने खासतौर से यह भी निर्देश दिया कि इसका ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रहे।

यह खबर भी पढ़ें :- बीजेपी के पूर्व सांसद बोले- 'अपनी आंखों से रामलला को विराजमान होते देखें आडवाणी'

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें