सावन मेला और कांवड यात्रा पर की गई व्यवस्थाओं का सोमवार को कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय आदि ने जायजा लिया। अयोध्या के प्रमुख घाटों यथा नयाघाट ,राम की पैड़ी, कच्चा घाट सहित प्रमुख पथों...
कमिश्नर ने दी हिदायत : बोले-कांवड़ यात्रियों और सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो
Jul 22, 2024 21:21
Jul 22, 2024 21:21
- सरयू घाटों पर लाइटिंग, पेयजल व आवश्यक सुविधाओं का अफसरों ने लिया जायजा
- पीडब्ल्यूडी अफसरों से पंचकोसी मार्ग को यथावश्यक सुगम बनाने के निर्देश
Ayodhya News : सावन मेला और कांवड यात्रा पर की गई व्यवस्थाओं का सोमवार को कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय आदि ने जायजा लिया। अयोध्या के प्रमुख घाटों यथा नयाघाट ,राम की पैड़ी, कच्चा घाट सहित प्रमुख पथों, स्थलों व मठ मंदिरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी घाटों पर समुचित लाइटिंग के निर्देश दिए। बूथ नं.04 से अम्बेडकर नगर की ओर से आने वाले कावड़ियों के मार्गो का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को कावड़ियों के लिए यथावश्यक सुगम बनाने के निर्देश दिए।
मेला क्षेत्र में पेयजल के लिए लगाएं पर्याप्त टैंकर
उन्होंने नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी, रेटलिस्ट एवं मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति रहे तथा अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पहले से कर लिया जाए। विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना के साथ साथ उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था की जाए।
शांति व्यवस्था एवं यातायात के लिए जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र
कांवड़ यात्रा व सावन मेले पर जनपद में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए अयोध्या मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जो शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था रखने के लिए उत्तरदायी होंगे, जिसमें अयोध्या मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी, एस पी सिटी अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें