महंत राजू दास ने स्व मुलायम सिंह पर विवादित पोस्ट की है। सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। जिसे मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी मुद्दा बना सकती है।
Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का फेसबुक पर विवादित पोस्ट, सपा हुई आग बबूला
Jan 21, 2025 18:22
Jan 21, 2025 18:22
Ayodhya News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्व मुलायम सिंह यादव की फोटो लगा कर सोशलमीडिया पर लिखा था कि कुंभ जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें। बताया जा रहा कि महंत राजू दास ने इस पोस्ट को शेयर करके आपत्तिजनक विवादित पोस्ट की है। सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। जिसे मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी मुद्दा बना सकती है।
नेता जी पर अशोभनीय टिप्पणी समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेगी
मंगलवार को दी तहरीर में समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष ने कहा है कि पद्म विभूषण भारत के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्व मुलायम सिंह यादव पर सोशल मीडिया पर कथित साधु राजू दास की गई अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव एफआईआर के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को संबोधित तहरीर क्षेत्राधिकार नगर की मौजूदगी में दी है। साथ में महानगर सचिव हामीद जाफर मीसम व अधिवक्ता शावेज़ जाफरी भी रहे।
सपा ही नहीं सभी पार्टियों के लोग करते हैं नेता जी का सम्मान
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि राजू दास द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेगी। श्रद्धेय स्व. नेताजी का सम्मान समाजवादी पार्टी ही नहीं सभी पार्टी के लोग करते हैं। आज एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। यदि हनुमान गढी के कथित महंत राजुदास पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि राजू दास द्वारा इससे पहले भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। समय समय पर फेसबुक पोस्ट से आपसी भाईचारा खराब करने की लगातार कोशिश करते रहते हैं। नेताजी पर टिपण्णी करके उन्होंने अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है।
एफआईआर नहीं दर्ज हुई तो आंदोलन को बाध्य होगी सपा
सपा महानगर अध्यक्ष, महासचिव ने चेतावनी दी है कि नेताजी के इस अपमान पर प्रशासन एफआईआर दर्ज नहीं करेगा तो समाजवादी लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन एफआईआर दर्ज करके इस तरह की मानसिकता के लोगों पर अंकुश लगाएगा। अधिकवक्ता शावेज जाफरी ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो न्यायालय का भी सहारा लिया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि प्रशासन एफआईआर दर्ज करेगा।।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, अधिवक्ता जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी के अलावा जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अखिलेश चतुर्वेदी, शाहबाज लकी, राकेश कुमार यादव एडवोकेट, गोविंद एडवोकेट, ओपी राव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
Also Read
21 Jan 2025 05:35 PM
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है... और पढ़ें