अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। इस व्यवस्था को 29 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से 31 अक्तूबर तक लागू किया जाएगा।
रामनगरी में दीपोत्सव : हाईवे पर 29 से 31 अक्टूबर तक रूट डायवर्जन, गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर डायवर्ट होंगे वाहन
Oct 29, 2024 12:22
Oct 29, 2024 12:22
रूट डायवर्जन का खाका
बस्ती पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन के कई विकल्प तैयार किए हैं। डायवर्जन लागू होने पर गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले सभी भारी वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को मेंहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला और गोंडा के रास्ते से होते हुए आगे लखनऊ की दिशा में भेजा जाएगा। बस्ती से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी-डुमरियागंज मार्ग पर भेजे जाएंगे ताकि अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर भीड़ और जाम की समस्या न उत्पन्न हो।
ये भी पढ़ें : दिवाली-छठ पर ट्रेन में सफर की चिंता दूर : रेलवे ने जारी की विशेष ट्रेनों की सूची, जहां मिलेगी आपको कन्फर्म टिकट
अतिरिक्त मार्गों की व्यवस्था
रूट डायवर्जन के दौरान कुछ वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से भी भेजा जाएगा। बस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहनों को फुटहिया और नगर के रास्ते कलवारी मार्ग से होते हुए अंबेडकर नगर और टांडा की ओर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था भारी वाहनों के दबाव को कम करने और यातायात को नियंत्रित रखने के लिए की गई है।
पुलिस प्रशासन की तैयारियां
बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने जानकारी दी कि रूट डायवर्जन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क किया गया है, और जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन को और भी अधिक प्रभावी बनाने की योजना बनाई गई है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : सफर को आसान करेगा नया रेल ब्रिज, नागवासुकी मंदिर का हो रहा सौंदर्यीकरण
भीड़ नियंत्रण और यातायात की विशेष व्यवस्था
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके चलते प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि यातायात बाधित न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें