Constable Recruitment Exam : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
UPT | निरीक्षण करते अधिकारी

Aug 18, 2024 19:30

बाराबंकी में अगस्त के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा होनी है। इसको लेकर...

Aug 18, 2024 19:30

Barabanki News : बाराबंकी में अगस्त के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा होनी है। इसको लेकर के रविवार को डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण 
बाराबंकी में आगामी 23, 24 ,25, 30 और 31 अगस्त को जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और और सुचिता के साथ सकुशल संपन्न हो सके इसी को लेकर जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार और डीएम दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

दिए दिशा-निर्देश
डीएम और एसपी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख, राजकीय इंटर कॉलेज बरौली बाराबंकी, श्री बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी, जमीलूर रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। परीक्षा केंद्रों पर स्थित स्ट्रांग रूम सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया गया और वहां मौजूद अध्यापकों और अन्य को डीएम और एसपी ने उचित दिशा निर्देश दिए हैं।

लगातार कर रहे निरीक्षण
आगामी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर के डीएम एसपी लगातार परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत या कमियां ना होने पाए जिसको लेकर के लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान डीएम संबंधित को उचित दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Also Read

आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

19 Sep 2024 08:01 PM

अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के चलते विश्वविद्यालय ने नैक में उच्च ग्रेड A++ प्राप्त किया... और पढ़ें