डीएम ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण : सब कुछ अस्त-व्यस्त दिखा तो कर्मचारियों पर जताई नाराजगी

सब कुछ अस्त-व्यस्त दिखा तो कर्मचारियों पर जताई नाराजगी
UPT | संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम।

Jul 24, 2024 20:44

डीएम चन्द्र विजय सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया। बेतरतीब फाइलों की हालात देखते हुए निर्देश दिए...

Jul 24, 2024 20:44

Short Highlights
  • बेतरतीब फाइलों को व्यवस्थित कर सूची चस्पा करने का दिया निर्देश
  • गंदगी और साफ-सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, दिए आवश्यक निर्देश
Ayodhya News : नवागत डीएम चंद्रविजय सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया। बेतरतीब फाइलों की हालात देखते हुए निर्देश दिए कि सभी अलमारियों पर कौन सी पत्रावली रखी है उसकी सूची चस्पा करें।

इसके साथ ही फाइलों का रख रखाव, उपस्थिति पंजिका, नगर पंचायत सम्बंधी पत्रावली, कोविड पत्रावली को भी देखा। कर्मचारियों से कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपदा कार्यालय में पहुंचकर वहां की पत्रावलियों को देखते हुए सही करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद राजस्व अभिलेख कक्ष का भी निरीक्षण किया और कहा कि सभी पत्रावलियों को सही से संरक्षित करें तथा जो भी व्यक्ति अभिलेखों को देखने आता है उसकी पूरी सूचना रजिस्टर में अंकित किया जाए। कैमरे की निगरानी में पत्रावली का अवलोकन कराया जाए।

निरीक्षण क्रम में उन्होंने नजारत पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक का अवलोकन किया। उन्होंने नाजिर से कहा कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आएं आवश्यक तौर पर ऐसा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसके साथ ही नाजिर से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सोलर पैनल, कैंटीन आदि की जानकारी करते हुए विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाये जाने पर उसको साफ कराने के निर्देश तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह स्थापित अग्निशामक यंत्र को चेक कराते हुए पुराने व अवधि पूर्ण कर रहे यंत्रों को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने  विभागों में अन्य आवश्यक व पुराने फर्नीचरों को हटाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, नाजिर रन बहादुर सिंह, ओएसडी राम अचल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें