Ayodhya News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रधानाध्यापक की मौत, महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रधानाध्यापक की मौत, महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल
UPT | अयोध्या।

May 16, 2024 22:30

प्राथमिक विद्यालय सराय पीर में कार्यरत प्रधानाध्यापक अनूप मिश्रा और सहायक अध्यापिका प्रीति मौर्य दोपहर करीब 1 बजे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए पैदल हाइवे क्रॉस कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।

May 16, 2024 22:30

Ayodhya News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका का इलाज मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में चल रहा है। जबकि मृतक शिक्षक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र के नेशनल हाइवे नवीन सब्जी मंडी के पास की है।

प्राथमिक विद्यालय सराय पीर में कार्यरत प्रधानाध्यापक अनूप मिश्रा और सहायक अध्यापिका प्रीति मौर्य दोपहर करीब 1 बजे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए पैदल हाइवे क्रॉस कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रुदौली पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने शिक्षक अनूप कुमार मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा (52 वर्ष) निवासी मोहल्ला रायगंज कोतवाली अयोध्या को मृत घोषित कर दिया ।

खंड शिक्षा अधिकारी समेत साथी अध्यापक मौके पर पहुंचे
प्रीति मौर्या पत्नी सुधांशु मौर्या (35 वर्ष) निवासी मोहल्ला रानोपाली कोतवाली अयोध्या की हालत गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत की खबर सुनकर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम व अध्यापक श्री प्रकाश पाठक, रजनीश कुमार, रामानुज तिवारी, पवन लोधी, स्वामी नाथ, मोहित श्रीवास्तव, नवनीत सिंह, रोहित कुमार आदि शिक्षकों का जमावड़ा सीएचसी में लग गया। साथी शिक्षक की मौत से सभी की आंखें नम थी। 
 

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें