रामनगरी : टेंट सिटी परिसर में बना अस्पताल, श्रद्धालुओं को दी एटीएम की भी सुविधा 

टेंट सिटी परिसर में बना अस्पताल, श्रद्धालुओं को दी एटीएम की भी सुविधा 
UPT | टेंट परिसर का निरीक्षण करते डीएम

Jan 31, 2024 19:57

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अपने राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रही है...

Jan 31, 2024 19:57

Short Highlights
  • टेंट सिटी के 6 ब्लॉकों में 20000 श्रद्धालुओं को रहने की व्यवस्था 
  • वाल्मीकि अतिथि गृह में रह सकेंगे 500 श्रद्धालु
Ayodhya News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अपने राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं के रहने-खाने का बेहतर इंतजाम कर रहा है। इसी क्रम में अब टेंट सिटी परिसर में अस्पताल बनाया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं को रुपयों की परेशानी न हो, इसे लेकर परिसर में ही एटीएम की भी सुविधा दी गई है। बुधवार को डीएम नितीश कुमार ने इसका निरीक्षण किया है। 

डीएम ने लिया जायजा, साफ-सफाई पर जोर 
जिला अधिकारी नितीश कुमार ने बुधवार को नव्य अयोध्या में बने इस टेंट सिटी का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विकास निगम द्वारा अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं को ठहरने के लिए इस टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसे 6 भागों में अंजनेरी अतिथि गृह, मिथिला अतिथि गृह, पंचवटी अतिथि गृह,  प्रयाग अतिथि गृह एवं चित्रकूट अतिथि गृह में दो-दो हजार लोगों तथा वाल्मीकि अतिथि गृह (VIP) में 500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। इसके प्रत्येक ब्लाक में किचेन, डायनेनिंग एरिया, सांस्कृतिक मंच, हेल्थ क्लीनिक सहित सभी में एक कामन एरिया में लाकर की सुविधा उपलब्ध है। इसी के साथ टेंट सिटी में एक अस्थायी चिकित्सालय (20 बेड का) भी बनाया गया है। प्रत्येक ब्लाक में मोबाइल एटीएम की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि अस्पताल, एटीएम व लॉकर जैसी व्यवस्था वाले इस टेंट सिटी में एक साथ 20 हजार 500 श्रद्धालुओं के रहने-ठहरने का पूरा इंतजाम है।

देख-रेख को बनाया गया मॉनिटरिंग स्टेशन 
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि टेंट सिटी में मानीटरिंग स्टेशन भी स्थापित है जहां पर सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, पब्लिक एनाउन्समेंट सिस्टम आदि व्यवस्थाएं है। बताया कि सीएमओ को टेंट सिटी में स्थापित चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सीय संसाधन एवं स्टाफ उपलब्ध कराने तथा समस्त स्टाफ को टेंट सिटी में ही निवासित रहने व अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करनेंके निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने को भी विद्युत विभाग को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जीएम उप्र पर्यटन विकास निगम अश्विनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

मां की डांट से नाराज बेटे ने शारदा सहायक नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए मां भी कूदी

23 Dec 2024 08:42 PM

अयोध्या Ayodhya News : मां की डांट से नाराज बेटे ने शारदा सहायक नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए मां भी कूदी

अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। पढ़ने के लिए मां ने बेटे को डांट लगा दी। जिससे गुस्साए... और पढ़ें