Ayodhya News : श्रीराम टेंपल परिसर में बनेगा भगवान कूर्म नारायण का मंदिर, 25 से अधिक मूर्तियां लगेंगी

श्रीराम टेंपल परिसर में बनेगा भगवान कूर्म नारायण का मंदिर, 25 से अधिक मूर्तियां लगेंगी
UPT | अयोध्या का श्रीराम मंदिर।

Jul 24, 2024 14:45

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर का विस्तार जारी है। इसमें अब एक नया आकर्षण जुड़ने वाला है। परिसर में भगवान कूर्म नारायण मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है। इसमें 25 से अधिक मूर्तियों की स्थापना...

Jul 24, 2024 14:45

Short Highlights
  • मंदिर की डिजाइन और ड्राइंग को दिया जा रहा अंतिम रूप। 
  • गोस्वामी तुलसीदास के मंदिर पर भी सहमति।
Ayodhya News : अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर का विस्तार जारी है। इसमें अब एक नया आकर्षण जुड़ने वाला है। परिसर में भगवान कूर्म नारायण मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है। इसमें 25 से अधिक मूर्तियों की स्थापना की जाएंगी। वर्तमान में इस मंदिर की डिजाइन और ड्राइंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जानना रोचक है कि भगवान कूर्म नारायण का अवतार उसी शुभ मुहूर्त में हुआ था, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। यह योजना न केवल राम जन्मभूमि परिसर की आध्यात्मिक महत्ता को बढ़ाएगी, बल्कि हिंदू पौराणिक परंपराओं के विभिन्न पहलुओं को भी प्रदर्शित करेगी, जिससे यह स्थान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बन जाएगा।

भगवान विष्णु के अवतारों में से एक
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में एक नया आध्यात्मिक आकर्षण जुड़ने जा रहा है। श्रीहरि के दस अवतारों में से एक, भगवान कूर्म नारायण का मंदिर यहां स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय इस महीने की शुरुआत में हुई राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी और अब इसी पवित्र स्थल पर कूर्म नारायण का मंदिर बनाया जाएगा। यह योजना न केवल परिसर की धार्मिक महत्ता को बढ़ाएगी, बल्कि भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों के बीच की गहरी आध्यात्मिक कड़ी को भी प्रदर्शित करेगी। इस नए मंदिर के निर्माण से अयोध्या की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक अतिरिक्त आकर्षण मिलेगा।

गोस्वामी तुलसीदास के मंदिर पर भी सहमति
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें कई नए आकर्षण जुड़ने वाले हैं। हाल ही में, महान कवि और संत गोस्वामी तुलसीदास के मंदिर के निर्माण पर भी सहमति बनी है, जिसकी डिजाइन और ड्राइंग को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसकी डिजाइन व ड्राइंग फाइनल हो गई है। वहीं, परिसर में बन रहे परकोटा में मां भगवती के मंदिर के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

फर्श निर्माण का काम अंतिम चरण में
मंदिर में फर्श निर्माण काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों की स्थापना की योजना है। यहां मां दुर्गा की अष्ट भुजाओं वाली मूर्ति स्थापित की जाएगी। परकोटा के मध्य में नारायण, दक्षिण मध्य भुजा में हनुमान जी, नैऋत्य कोण में भगवान शिव, वायव्य कोण में मां दुर्गा, उत्तरी भुजा के मध्य मां अन्नपूर्णा व ईशान कोण में विघ्नहर्ता गणपति के मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है। 

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें