दो दिन पूर्व झाड़ियों में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान 35 वर्षीय बृजेश कुमार यादव पुत्र देवी प्रसाद निवासी सण्डरी थाना कोतवाली रुदौली के रूप में होने के बाद पुलिस की तीन टीमें इस सनसनीखेज घटना के अनावरण में लगा दी गई थीं। इनायतनगर पुलिस के अलावा सर्विलांस सेल व स्वाट टीम अपराधियों के सुराग को निगहबानी कर रही थीं। अन्ततः बड़ी सफलता उनके हाथ लगी
रिश्तों का कत्ल : ट्रक और रुपये हड़पने के लिए बहन को साजिश में मिलाया, जीजा को मार कर फेंका
Jul 31, 2024 22:42
Jul 31, 2024 22:42
- पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने सनसनीखेज कांड का किया खुलासा
- मृतक का साला और उसके दो दोस्तों को इनायतनगर पुलिस ने दबोचा
बुधवार शाम को पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर एसएसपी राजकरण नैय्यर ने घटना का खुलासा किया। बताया कि मृतक बृजेश कुमार की ससुराल थाना पूराकलंदर के गांव जिलौदीपुर भदोखर में है। बृजेश के साले रिंकू यादव हैं। दोनों ने दो नई ट्रक लोन पर निकलवाया है। ट्रक की ईएमआई के फाइनेंस के रुपये व ट्रक को हड़पने की नीयत से साले रिंकू ने साजिश रची। बृजेश को ससुराल बुलाया। बताया जा रहा कि इस साजिश में रिंकू की बहन यानी मृतक बृजेश की पत्नी भी शामिल हुई। साथ ही रिंकू ने अपने दो दोस्त सचिन और अभिषेक को बुलाया। तीनों बहाने से अलग गए जहां जीजा यानी बृजेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। शव को कार में रखकर थाना इनायतनगर के किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पास झाड़ी में फेंक दिया। वहीं गहन छानबीन कर रही पुलिस ने घर व माली हालात की जानकारी की। शक होने पर साले रिंकू यादव से पूछताछ भी की। पुलिस टीमें अन्ततः बुधवार को रिंकू यादव व उसके दोनो मित्र को इनायतनगर क्षेत्र के टकसरा पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अवैध पिस्टल, 02 अदद कारतूस मय घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डई औरा कार बरामद हुई है। एसएसपी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस घटना के लिए विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम में घटना के 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी मृतक के साले रिंकू यादव उर्फ सुजीत (22) निवासी ग्राम जिलौंदीपुर भदोखर थाना पूराकलन्दर उसके दोस्त सचिन यादव (19) निवासी ग्राम गंजा थाना पूराकलन्दर तथा तीसरा अभियुक्त अभिषेक यादव (25) निवासी ग्राम टोनिया रामापुर थाना कैण्ट जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा सकी।
Also Read
30 Oct 2024 06:56 PM
रामनगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। सरयू के तटों पर लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा समां बांधा कि धरा से नभ तक अद्भुत आभा बिखर गई... और पढ़ें