अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना : दो पत्नियों के झगड़े में नवजात शिशु की मौत, पति और पहली पत्नी गिरफ्तार

दो पत्नियों के झगड़े में नवजात शिशु की मौत, पति और पहली पत्नी गिरफ्तार
UPT | घटना वाले घर पहुंची पुलिस।

Nov 09, 2024 20:17

तारुन थाना क्षेत्र के तमकीनगंज गांव में एक परिवार में दो पत्नियों के बीच हुए झगड़े में नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया...

Nov 09, 2024 20:17

Ayodhya News : अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र स्थित तमकीनगंज गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक परिवार के दो पत्नियों के बीच हुए झगड़े में नवजात शिशु की मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर आरोपी पति और उसकी पहली पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जबकि घटना की तफ्तीश जारी है।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राधेश्याम निषाद की पहली पत्नी देवमती थी, लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी। संतान की चाहत में राधेश्याम ने एक साल पहले गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटरा निवासी जूही निषाद से कोर्ट मैरिज की थी, और इस विवाह से उनकी एक डेढ़ माह की बेटी भी हुई थी। घटना के समय जूही अपने ससुराल आई हुई थी, जबकि पहली पत्नी देवमती भी घर पर थी।



दो पत्नियों के झगड़े में नवजात शिशु की मौत
जूही ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह देवमती के साथ उनका झगड़ा हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें नवजात शिशु को चोटें आ गईं। घटना के दौरान बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रामशंकर यादव ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए राधेश्याम और उसकी पहली पत्नी देवमती को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेंद्र सिंह ने भी परिजनों से पूछताछ की और मौके का मुआयना किया। 

Also Read

प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज, सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर फैसले पर सरकार की आलोचना

13 Nov 2024 07:46 PM

अयोध्या अयोध्या में चंद्रशेखर का भाजपा पर हमला : प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज, सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर फैसले पर सरकार की आलोचना

नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने अयोध्या पहुंचकर भाजपा की सरकार और उनकी नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। और पढ़ें