आयोध्या में विपक्षी दलों का हंगामा : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर माफी की मांग

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर माफी की मांग
UPT | बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन

Dec 24, 2024 19:21

राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद से विपक्षी दलों में गुस्सा है।

Dec 24, 2024 19:21

Ayodhya News : राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद से विपक्षी दलों में गुस्सा है। मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में विपक्षी दलों ने गृहमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए और उनसे माफी मांगने की मांग की। इन प्रदर्शनों में बसपा, कांग्रेस, अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध
बसपा कार्यकर्ताओं ने तिकुनिया पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को पहले माफी मांगनी चाहिए और फिर पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है और बहुजन समाज के लिए यह एक बड़ी चोट है। उनके नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पार्टी के अन्य नेताओं ने भी भाग लिया, जिसमें कृष्ण कुमार पासी और रवि मौर्य शामिल थे।

सपा सांसद की बर्खास्तगी की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने 26 दिसंबर को मिल्कीपुर में धरना प्रदर्शन की घोषणा की। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है और यदि वह माफी नहीं मांगते, तो राष्ट्रपति से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि बिना नोटिस के विकास प्राधिकरण द्वारा एक गरीब का घर गिराए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।



कांग्रेस का सम्मान मार्च और पुलिस से टकराव
कांग्रेस पार्टी ने भी गृहमंत्री के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सम्मान मार्च निकाला। इस मार्च को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और सिटी मजिस्ट्रेट से ज्ञापन लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया है, जो देश की एकता और समरसता के लिए घातक है।

अपना दल (कमेरावादी) का विरोध
अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर गृहमंत्री के बयान का विरोध जताया। प्रदेश अध्यक्ष राम शिला पटेल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उनका अपमान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।

Also Read

सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले-गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगें तो राष्ट्रपति करें बर्खास्त

24 Dec 2024 06:47 PM

अयोध्या Ayodhya News : सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले-गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगें तो राष्ट्रपति करें बर्खास्त

केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहब अम्बेडकर के बयान पर गुस्साए विपक्ष ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को बसपा, कांग्रेस, अपनादल... और पढ़ें