राम मंदिर : हर दो माह में बदले जाएंगे पीएसी कर्मी, जानिए इसके पीछें की वजह

हर दो माह में बदले जाएंगे पीएसी कर्मी, जानिए इसके पीछें की वजह
UPT | पीएसी कर्मी

Apr 08, 2024 11:16

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर में पीएसी कर्मियों की तैनाती की गई है। जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि हर दो माह में मंदिर में तैनात...

Apr 08, 2024 11:16

Ayodhya News : अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद भारी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में भक्त राम लाल के दर्शन कर रहे हैं। राम मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर में पीएसी कर्मियों की तैनाती की गई है। जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि हर दो माह में मंदिर में तैनात पीएसी कर्मियों को बदल दिया जाएगा।

दो माह में पीएसी बल को किया जाएगा परिवर्तित
बता दें कि राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीएसएसएफ निभा रहा है। इसकी स्थापना के बाद से अब तक कोई भर्ती ही नहीं हुई है। ऐसे में पीएसी के जवानों को लेकर काम चलाया जा रहा है। हाल ही में पीएसी कर्मियों ने बीते तीन साल तक लगातार तैनाती के कारण से टीए-डीए नहीं मिलने की समस्या उठाई थी। इसके साथ ही कार्यदक्षता, व्यावसायिक क्षमता प्रभावित होने और मनोबल गिरने की बात कही, जिसके बाद डीजीपी ने हर दो माह में पीएसी बल को परिवर्तित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

मासिक सम्मेलन में बताई अपनी समस्या
राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पीएसी की 8 कंपनी यूपीएसएसएफ को दी गई हैं। मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे विशेष सुरक्षा बल एवं पीएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन 28 फरवरी को यूपीएसएसएफ की अयोध्या स्थित छठवीं वाहिनी में हुआ था। जिसमें सभी ने अपनी समस्याओं को बताया था। इसके बाद डीजीपी ने एक दल को दूसरे दल से हर दो माह में परिवर्तित करने का अनुमोदन कर दिया।
 
कराया जाएगा छह दिन का इंडक्शन कोर्स
इस पर एडीजी यूपीएसएसएफ ने आदेश दिया कि कंपनियों को परिवर्तित करने से पहले छह दिन का इंडक्शन कोर्स भी कराया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा शाखा भी इन कर्मियों को दो दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इसके जरिये सुरक्षाकर्मियों को कंट्रोल रूम ड्यूटी, वीआईपी एवं वीवीआईपी ड्यूटी, क्यूआरटी ड्यूटी, प्रसाद वितरण, पिकेट बैरियर ड्यूटी, स्वचलित हथियारों का इस्तेमाल, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी जाएगी।

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें