Ayodhya News : डकैती की साजिश रचते समय पहुंची पुलिस, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और जेवर बरामद

डकैती की साजिश रचते समय पहुंची पुलिस, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और जेवर बरामद
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jun 18, 2024 19:51

मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को डकैती की योजना बनाते समय गिरोह के 04 अभियुक्तों को दो देसी तमंचा 315 साथ ही 02 कारतूस, चोरी का माल जिसमें…

Jun 18, 2024 19:51

Short Highlights
  • अवैध असलहों के अलावा चांदी, सोना नकदी, एलईडी उपकरण भी बरामद
  • कोतवाली नगर अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट का खुलासा

Ayodhya News : थाना कोतवाली नगर अयोध्या को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को डकैती की योजना बनाते समय गिरोह के 04 अभियुक्तों को दो देसी तमंचा 315 साथ ही 02 कारतूस, चोरी का माल जिसमें चांदी की बट्टी वजन 1468 ग्राम व सोने की गली हुई टिकिया वजन 9.14 ग्राम, एक LED TV सोनी, एक गिटार व एक अदद इलेक्ट्रिक चूल्हा बरामद हुआ है। घटना में प्रयुक्त दो सब्बल लोहे के व एक पल्सर मोटर साईकिल, एक स्कूटी तथा चोरी के आभूषणो की बिक्री की नकदी कुल 1,59,280 रुपये हैं।

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण को पुलिस चला रही विशेष अभियान
पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी राजकरन नय्यर के आदेश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी मधुबन सिंह के निर्देशन व सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह के  पर्यवेक्षण में अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार आधी रात बाद भुजवा की बगिया के पास जोगीतारा पहुंची। जहां डकैती की योजना बनाते हुए अभियुक्त दिखे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। अभियुक्तो ने अपना नाम शिवा उर्फ रवि सिंह निवासी करम अली का पुरवा डिफेंस कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट,  हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव निवासी गायत्री नगर कालोनी सहादतगंज थाना कैण्ट, अजय साहू निवासी अब्बू सराय थाना कैण्ट व शिवम गौड़ निवासी सुरसरी कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या बताया है।

03 डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, पुलिस लगी पीछे
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में फरार अभियुक्तों के बारे में जानकारी दी है। फरार बदमाशों में विशाल उर्फ महेन्द्र कुमार पाठक निवासी फाफा क्वार्टर थाना कैण्ट जनपद अयोध्या, कृष्णा गुप्ता निवासी ग्राम उसरू रायबरेली रोड थाना कोतवाली नगर अयोध्या तथा शंकर निवासी करम अली का पुरवा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या है। पुलिस के मुताबिक जो बदमाश भागने में सफल रहे उनकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से बरामद माल का विवरण
अभियुक्त शिवा उर्फ रवि सिंह के कब्जे से देसी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस, नकद 54,580 रुपये। हिमांशु उर्फ अंशु श्रीवास्तव के कब्जे से देसी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस तथा 55,000 रुपये, शिवम गौड़ से 02 लोहे की सब्बल व नकद 49,700 रुपये, अजय साहू के कब्जे से सफेद धातु गली हुई चांदी की बट्टी वजन 1468 ग्राम व एक पीली धातु गली हुई सोने की टीकिया वजन 9.14 ग्राम बरामद हुआ है। अभियुक्त शिवा उर्फ रवि सिंह व हिमांशु उर्फ अंशु तथा शिवम सिंह गौड़ की निशादेही पर अधबने मकान के अन्दर झाड़ियो से एक LED सोनी TV, एक गिटार, एक इंडेक्सन चूल्हा बरामद किया गया है।

03 घटनाओं का हुआ खुलासा, जेल भेजे गए बदमाश
पुलिस के मुताबिक 07/8 जून को हाईड्रिल कालोनी सिविल लाईन से बदमाशों ने चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में वादी चक्रेश कुमार निवासी ग्राम हांसापुर पोस्ट डाभासेमर थाना पूराकलन्दर जिनका एफ-08 विभागीय हाइडिल कालोनी सिविल लाइन में विभागीय आवास है। उनकी तहरीर पर थाना कोतवाली नगर अयोध्या में मुकदमा दर्ज है। बरामद गली हुई चांदी की बट्टी व सोने की टीकिया एवं बरामद नकदी का सम्बन्ध थाना स्थानीय पर वादी कुलमणी चौधरी निवासी फ्लैट 30BL 25 सेक्टर 27 नवा रायपुर छत्तीसगढ़  हाल पता c/o विमला सिंह w/o श्री राम केवल सिंह 785 परशुराम सिंह नगर धमसा माता रोड जनौरा अयोध्या जिनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत है तथा अभिषेक कुमार सिहं पुत्र प्रेम कुमार सिंह निवासी शिवनगर कालोनी निकट जय गुरुदेव आश्रम सहादगंज थाना कैण्ट की तहरीर पर केस पंजीकृत है। चोरी  गए आभूषणो को गलाकर तथा कुछ आभूषणो को विक्रय कर रुपये थे जो बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा डकैती की योजना बनाने एवं उनके कब्जे से बरामद अवैध तमंचो व कारतूसो के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज है। पकड़े गए बदमाशों पर विधिक कार्रवाई कर सक्षम न्यायालय भेजा गया जहां से जेल भेज दिया गया।

Also Read

पुलिस मुठभेड़ में लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट करने वाला वांछित लुटेरा गिरफ्तार, साथी फरार

23 Sep 2024 07:53 PM

अयोध्या Ayodhya News : पुलिस मुठभेड़ में लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट करने वाला वांछित लुटेरा गिरफ्तार, साथी फरार

लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला लुटेरा संक्षिप्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया... और पढ़ें