रविवार रात "रामोत्सव" के आनंद में "रामकथा पार्क" में गीत, संगीत, नृत्य के माध्यम से प्रभु श्रीराम की आराधना के स्वर गूंजते रहे। सरयू किनारे बने राम कथा पार्क में सबसे पहले गुजरात से आए कलाकारों ने मिश्रित रास नृत्य के माध्यम से रामजी के बालरूप की आराधना करते हुए प्रस्तुति दी.........
रामोत्सव : विदेशी कलाकारों ने रामलीला के मंचन से भक्तों का दिल जीता
Jan 29, 2024 15:58
Jan 29, 2024 15:58
दशानन के अधर्म से आरंभ हुआ सर्वनाश
रामोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय रामलीला की श्रृंखला में "लाओस" देश से आए कलाकारों ने भगवान राम की जीवन के उस प्रसंग को प्रस्तुत किया जहां से दशानन के अधर्म का सर्वनाश आरंभ होता है। वन में मारीच का स्वर्ण मृग बनकर आना और लक्ष्मण रेखा छल से पार कराकर सीता के हरण का दृश्य बेहद प्रभावी था। जटायु से रावण का युद्ध करते समय कलाकारों का हवा में उछल कर युद्ध का रोमांचक अभिनय सभी को हतप्रभ कर गया। लाओस के कलाकारों की नृत्य नाटिका में देह संचालन और भाव भंगिमा ने लोगों को मुग्ध कर दिया।
महाराष्ट्र के लोक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से किया नृत्य
अगली प्रस्तुति महाराष्ट्र के लोक कलाकारों की थी, जिन्होंने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों जिसमें "पावरी" और ढोल शामिल थे। वाद्य यंत्रों से राम का जयगान करते हुए नृत्य किया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालु,भक्तों के साथ संतजन उपस्थित थे।कार्यक्रमों का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।
Also Read
27 Dec 2024 06:14 PM
अयोध्या महोत्सव में कन्यापूजन कार्यक्रम का शुक्रवार को भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या महोत्सव न्यास ने दुरदुरिया पूजन के बाद... और पढ़ें