Ayodhya News : रुदौली पुलिस ने 5 लाख के गहनों के साथ दो शातिर चोरों को दबोचा

रुदौली पुलिस ने 5 लाख के गहनों के साथ दो शातिर चोरों को दबोचा
UPT | दो शातिर चोरों को दबोचा

Dec 09, 2024 20:13

यात्रियों के बैग, पर्स उड़ाने वाले दो शातिर बदमाश रुदौली पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ गए जब वे चाय पीकर अगले टारगेट पर निकल रहे थे

Dec 09, 2024 20:13

Ayodhya News : रुदौली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों के बैग और पर्स चोरी करने में सक्रिय थे। ये चोर चाय पीने के बाद अगले टारगेट की तलाश में थे। पुलिस की सख्त पूछताछ में उन्होंने लखनऊ में एक महिला के बैग से गहने चोरी करने की बात स्वीकार की और चोरी किए गए गहने भी बरामद करवा दिए। बरामद गहनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे स्थानीय समुदाय ने राहत की सांस ली।

गैंग की सूचना पर पुलिस ने शुरू किया विशेष चेकिंग अभियान
सोमवार दोपहर को एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मामले का खुलासा किया। मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी, सर्विलांस और रुदौली पुलिस ने संदिग्धों की जांच शुरू की। रविवार रात करीब 10:47 बजे संदिग्ध फिरोजपुर पवारान मोड़ के पास चाय की दुकान से दिखे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी में उनके पास चोरी किए गए गहनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू की है।

जनपद के भेलसर क्षेत्र की पीड़िता ने पहचाने अपने गहने
एसपी ग्रामीण ने बताया कि 30 नवंबर को भेलसर क्षेत्र की एक महिला कानपुर अपनी बहन की शादी में जा रही थी। लखनऊ चारबाग से बस में बैठने के बाद एक व्यक्ति ने बताया कि उसका बैग खुला हुआ है। महिला ने जांच की तो पाया कि बैग कटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी। महिला ने लखनऊ के थाना कोतवाली नाका में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी के निर्देश पर अयोध्या पुलिस ने सर्विलांस और रुदौली पुलिस के साथ चेकिंग की और शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
 

प्रदेश के बुलन्दशहर जनपद के हैं पकड़े गए दोनों अभियुक्त
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपनी पहचान वकील पुत्र शकील, निवासी मानकपुर, चौकी मंडी, थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर और सलाउद्दीन, निवासी पिपेरा, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर के रूप में दी। गिरफ्तारी में रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य की अगुवाई में पुलिस टीम शामिल थी, जिसमें दो दरोगा, तीन आरक्षी, प्रभारी स्वाट अमरेश कुमार त्रिपाठी और उनकी टीम तथा अयोध्या सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर विधिक कार्रवाई की।

दोनों शातिर चोरों से हुई बरामदगी का विवरण
दोनों अभियुक्तों के पास दो अदद गले का हार पीली धातु, एक ब्रेसलेट के कुल छः अदद टुकड़े पीली धातु, चार अदद अंगुठी पीली धातु मय नग, एक अंगुठी में एक जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, एक अदद मंगल सुत्र का लाकेट पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी बच्चे के हाथ का कड़ा सफेद धातु बरामद हुए हैं।

Also Read

12264  मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

26 Dec 2024 09:37 PM

अयोध्या अयोध्या महोत्सव : 12264 मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

अपनी भव्यता के साथ शुरू हुए अयोध्या महोत्सव में पहले ही दिन गुरुवार को दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 12264 मातृ शक्तियों.... और पढ़ें