प्राण प्रतिष्ठा में बाल स्वरूप प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजित हो चुके हैं। अब सनातन धर्म की सब विधियों के तहत आगे के कार्यक्रम होने लगे हैं। जिसमें विवाह भी शामिल है। विवाह के पहले 18 नवम्बर को भव्य तिलकोत्सव का आयोजन...
Ayodhya News : रामसेवकपुरम में 18 को होगा श्रीराम का तिलकोत्सव, समारोह की तैयारियां अन्तिम दौर में
Nov 16, 2024 13:34
Nov 16, 2024 13:34
- जनकपुर से 300 की संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे तिलकहरू।
- अभयदाता हनुमान आश्रम, विवेक सृष्टि, सरस्वती देवी मंदिर में ठहरने का प्रबंध।
- मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, तीन मेयर और कई मंत्री होंगे शामिल।
Ayodhya News : प्राण प्रतिष्ठा में बाल स्वरूप प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजित हो चुके हैं। अब सनातन धर्म की सब विधियों के तहत आगे के कार्यक्रम होने लगे हैं। जिसमें विवाह भी शामिल है। विवाह के पहले 18 नवम्बर को भव्य तिलकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम के मुताबिक, जनकपुर से 300 की संख्या में तिलकहरू अयोध्या पहुंचेंगे। इसमें सुविधा के अनुसार तिलकहरू 16 नवम्बर से ही पहुंचने लगेंगे। प्रभु श्रीराम का शुभ तिलकोत्सव 18 नवम्बर सोमवार को दोपहर दो बजे पूरे विधि-विधान से संपन्न होगा।
18 वर्षीय युवक बनेगा प्रतीकात्मक राम
जनकनगरी से अयोध्या पहुंचने वाले तिलकहरुओं को सम्मान और सुविधापूर्वक ठहराने के लिए कारसेवकपुरम, अभयदाता हनुमान आश्रम, विवेक सृष्टि, माता सरस्वती देवी मंदिर, तीर्थ क्षेत्र भवन में व्यवस्था की गईं है। तिलक उत्सव समारोह के लिए रामसेवकपुरम परिसर में तैयार किए गए मंच पर राम के स्वरूप में सज्जित 18 वर्षीय युवक को आटे से बनाए गए चौक अथवा सिंहासन पर विराजित किया जाएगा। जनकपुर के तिलकहरू अपने साथ कांसे के थाल, दो कटोरी, गिलास, चम्मच आदि पांच परम्परागत बर्तनों सहित अन्य बर्तन लाएंगे। इसके अलावा पीली धोती, गमछा, करधनी (डाड़ा), हल्दी गांठ, चंदन गांठ (मुट्ठा), धान, पीले चावल, दूर्वा (दूब घास), पान, इलायची, सुपारी (पुंगी फल), यज्ञोपवीत (जनेऊ), चांदी के सिक्के आदि परंपरागत वस्तुएं तिलक समारोह के दौरान श्रीराम के स्वरूप को भेंट की जाएंगीं।
छोटा भाई बनकर चढ़ाएंगे तिलक
श्रीराम का तिलक चढ़ाने के लिए सीता जी के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास निभाएंगे। इस पल के साक्षी बनने के लिए जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह अपने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनकपुर के मेयर (महापौर) मनोज कुमार शाह, नेपाल के अन्य तीन मेयर के साथ मौजूद रहेंगे। तिलकहरुओं के स्वागत भोजन में स्वादिष्ट आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोला, चावल, पूड़ी, मिक्स सब्जी, रायता, पापड़, हलवा आदि का इंतजाम किया गया है। वेदज्ञ आचार्यों के मन्त्रोच्चार के बीच तिलक चढ़ाया जायेगा। साथ ही अयोध्या की महिलाओं की टोली तिलक पर अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परम्परागत लोकगीतों का मंगलगान करेंगी।
Also Read
16 Nov 2024 02:08 PM
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान गाड़ी चेकिंग को लेकर सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी और सीओ टांडा के बीच विवाद हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है... और पढ़ें