स्मृति ईरानी पहुंची अयोध्या : रामलला के किए दर्शन, नामांकन से पहले 9 मंदिरों में करेंगी पूजा

रामलला के किए दर्शन, नामांकन से पहले 9 मंदिरों में करेंगी पूजा
UPT | सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी

Apr 28, 2024 14:58

अमेठी से सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अयोध्या पहुंची और रामलला का आशीर्वाद लिया। इसके बाद स्मृति ईरानी हनुमानगढ़ी भी पहुंची। स्मृति ईरानी ने बिना किसी तामझाम और प्रोटोकॉल के राम लला के दर्शन किए...

Apr 28, 2024 14:58

Ayodhya News : अमेठी से सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अयोध्या पहुंची और रामलला का आशीर्वाद लिया। इसके बाद स्मृति ईरानी हनुमानगढ़ी भी पहुंची। स्मृति ईरानी ने बिना किसी तामझाम और प्रोटोकॉल के राम लला के दर्शन किए। आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग गई और दर्शन की प्रतीक्षा में भजन गाती रहीं। स्मृति सोमवार को अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से एक दिन पहले रविवार को स्मृति ईरानी अमेठी और अयोध्या के 9 मंदिरों में पूजा करेंगी।

'रामलला को टेंट से भव्य मंदिर में प्रस्तुत होता देखा'
अमेठी से सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अयोध्या में रामलला की पूजन के बाद कहा कि,'आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि ऐसे युग में जन्मी हूं, जिसमें हमारे रामलला को टेंट से भव्य मंदिर में प्रस्तुत होता देखा। आज प्रभु रामलला, हनुमानजी और संतों का आशीर्वाद पाकर एक नया मनोबल मिला है।'
29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी
आपको बता दें कि अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी लगातार तीसरी बार 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी अमेठी और अयोध्या के 9 मंदिरों में पूजा करेंगी। आवास पर हवन पूजन करेंगी, रोड शो भी निकालेंगी। स्मृति की नामांकन रैली में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। 

Also Read

मिल्कीपुर उपचुनाव में निश्चित जीत के लिए भाजपा नेताओं ने शुरू किया बैठकों का सिलसिला

7 Jul 2024 08:17 PM

अयोध्या Ayodhya News : मिल्कीपुर उपचुनाव में निश्चित जीत के लिए भाजपा नेताओं ने शुरू किया बैठकों का सिलसिला

मिल्कीपुर विधायक रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सांसद बनने से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है। भाजपाई इस उपचुनाव में निश्चित जीत के लक्ष्य पर कार्य शुरू कर दिए हैं और पढ़ें