सुल्तानपुर लूट कांड के मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर विपिन सिंह ने हाल ही में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वहीं, उसके सहयोगी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया...
सुल्तानपुर कांड : परिवार का आरोप, मुख्य आरोपी विपिन सिंह के भाइयों को पुलिस ने उठाया, जताया एनकाउंटर का डर
Sep 10, 2024 01:00
Sep 10, 2024 01:00
छोटे भाई की पत्नी ने सुनाई आपबीती
विपिन सिंह के छोटे भाई विमल की पत्नी कोमल ने मीडिया के साथ बातचीत में परिवार की चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पति विमल को बिना किसी आरोप में उठा लिया है। कोमल ने कहा कि विमल की कपड़े की दुकान है, जिससे वह परिवार का पालन-पोषण करते हैं। 29 अगस्त को जब विमल अपनी दुकान बंद करके घर आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें उठा लिया। कोमल का कहना है कि विमल पूरी तरह निर्दोष है और इस मामले में उसका कोई दोष नहीं है। पुलिस ने अब तक परिवार को विमल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जिससे परिवार परेशान और चिंतित है। कोमल ने यह भी कहा कि परिवार की एक छोटी बेटी है और घर में दवाई तक लाने वाला कोई नहीं है।
परिवार को एनकाउंटर का भी डर
विपिन की मां विमला सिंह ने भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले उनके बेटे विमल को उठाया था और उसे आधे घंटे में छोड़ने की बात कही थी। इसके अलावा, एक और बेटे विवेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विमला सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके तीनों बेटों को फर्जी मामले में फंसा रही है और वे निर्दोष हैं। परिवार को एनकाउंटर का भी डर है, विशेषकर विपिन सिंह के छोटे भाई विमल की पत्नी कोमल का कहना है कि उन्हें डर है कि पुलिस किसी समय एनकाउंटर कर सकती है। विपिन ने खुद भी कोर्ट में पेशी के दौरान एनकाउंटर की आशंका जताई थी।
विपिन सिंह पर 36 केस दर्ज
विपिन सिंह पर गुजरात से लेकर यूपी तक के आठ जिलों में लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास के कुल 36 केस दर्ज हैं। वहीं, मंगेश यादव पर आठ केस दर्ज थे। सुल्तानपुर में डकैती के मामले के बाद विपिन सिंह ने 4 सितंबर को रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबकि मंगेश यादव फरार था और उसे 6 सितंबर को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया।
Also Read
24 Nov 2024 06:40 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर से 'रामराज्य' लौटने की बुनियाद रखी जा रही है। अयोध्या में ऑनलाइन शिकायतों का समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारण... और पढ़ें