केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में दायर परिवाद में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है...
अमित शाह के खिलाफ बयान दर्ज : सुल्तानपुर कोर्ट ने शुरू की कार्रवाई, इस दिन होगी अगली सुनवाई
Jan 15, 2025 18:37
Jan 15, 2025 18:37
वादी रामखेलावन ने कोर्ट में बताया कि अमित शाह ने अपने बयान में कहा था कि "अंबेडकर-अंबेडकर एक फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग हो जाता।" वादी ने इस टिप्पणी को करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इसे गंभीर आरोप माना। इस बयान को लेकर वादी का कहना था कि इससे डॉ. अंबेडकर और उनके अनुयायियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
इस मामले में वादी ने 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर डाक से शिकायत भेजी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में मामले से संबंधित सबूत के रूप में पेपर कटिंग, अमित शाह के बयान का वीडियो पेन ड्राइव में और वादी का जाति प्रमाण पत्र दाखिल किया गया है। ये सबूत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं ताकि मामले की गंभीरता को उजागर किया जा सके।
विशेष मजिस्ट्रेट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। इस सुनवाई में दो गवाहों की गवाही अनिवार्य होगी। वादी के अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया कि अगर मामले की जांच में अमित शाह की भूमिका साबित होती है, तो उन्हें जमानत के लिए कोर्ट में उपस्थित होना पड़ सकता है।
Also Read
15 Jan 2025 07:44 PM
बाराबंकी के कस्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद में जर्जर मकान की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अनीश को मलबे से निकाला, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। और पढ़ें