Sultanpur News : 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
UPT | राहुल गांधी

Jul 25, 2024 00:27

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 26 जुलाई को सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोट में पेश होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में...

Jul 25, 2024 00:27

Sultanpur News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 26 जुलाई को सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी एक बार शुक्रवार को सुल्तानपुर न्यायालय में पेश होंगे। 

भाजपा नेता ने दर्ज कराया था मानहानी का केस 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह 10 बजे सुल्तानपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सुल्तानपुर एमपी-एमएलए न्यायालय में पेश होंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था, इसी मानहानी मामले में राहुल गांधी बयान दर्ज होना है।

सुबह 09 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी
पिछले साल दिसंबर 2023 में कोर्ट ने राहुल गांधी पर गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू की थी। तब 20 फरवरी को उन्होंने न्यायालय में समर्पण किया था। हालांकि, विशेष अदालत ने राहुल गांधी को 25-25 हजार के दो बांड पर जमानत दी थी। यूपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (प्रभारी प्रशासन) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 26 जुलाई यानी शुक्रवार को सुबह 09 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से राहुल गांधी सुल्तानपुर आएंगे।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें