उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी...
अजय राय ने सीएम योगी पर कसा तंज : बोले- भाजपा गंभीर मुद्दों पर बात के बजाय केवल बयानबाजी कर रही, अबकी जनता मठ में भेज देगी
Dec 07, 2024 20:52
Dec 07, 2024 20:52
सीएम पर साधा निशाना
अजय राय ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मदरसा बोर्ड पर काम करने के बजाय डीएनए और बांग्लादेश जैसे मुद्दों पर बयानबाजी कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दे हैं, तो सरकार इन पर क्यों नहीं बात कर रही है। राय ने कहा कि किसान अपनी फसल बेच नहीं पा रहे, धान की खरीदारी नहीं हो रही, फिर भी सरकार इन मुद्दों पर चुप है। उन्होंने कहा कि "अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी।"
जनता के असली मुद्दों का समाधान करें
अजय राय ने आगे कहा कि यूपी सरकार लोगों को भटकाने के बजाय असली मुद्दों पर ध्यान दे और जनता की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने वफ्फ बोर्ड के संशोधन पर भी प्रतिक्रिया दी और इसे केवल जनता को भ्रमित करने के प्रयास के रूप में देखा। राय ने कहा कि देश में लोग परेशान हैं आत्महत्याएं कर रहे हैं, और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। इस स्थिति में सरकार को इन समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए न कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए और मुद्दों को उठाने की कोशिश करनी चाहिए।
दिल्ली चुनावों पर भी बोले
वहीं जब उनसे सनातन बोर्ड के समर्थन पर सवाल पूछा गया तो अजय राय ने कहा कि सरकार को पहले बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि वहां हालात बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को देश और दुनिया में अपनी छवि सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। अजय राय ने दिल्ली में केजरीवाल द्वारा अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदलने के साथ राजनीतिक फैसले भी बदलते हैं और इस समय इंडिया गठबंधन मजबूत है।
Also Read
11 Dec 2024 07:43 PM
राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। अन्य चार मण्डपों पर तेजी से कार्य चल रहे हैं... और पढ़ें