जांच में पाया गया कि नरेश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी अनदेखी की। ट्रांसफर के बावजूद कनिष्ठ सहायक निखिल जोशी को समय पर कार्यमुक्त नहीं किया गया। इस अव्यवस्था और आरोपों के आधार पर नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आवास विकास परिषद : दलालों से मिलीभगत पर संपत्ति अधिकारी निलंबित, आनंद गौतम को मिली नई जिम्मेदारी
Dec 12, 2024 10:57
Dec 12, 2024 10:57
दलालों के साथ मिलीभगत की शिकायत
परिषद के कनिष्ठ सहायक निखिल जोशी ने नरेश कुमार पर आरोप लगाते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया कि संपत्ति अधिकारी अपने पास दलालों को बैठाते हैं। इन दलालों को किसानों के भूखंड आवंटन से संबंधित फाइलें देखने दी जाती हैं। जब निखिल ने इसका विरोध किया, तो दलालों ने उनके साथ बदसलूकी की। नरेश कुमार ने न केवल इसे अनदेखा किया, बल्कि दलालों का बचाव भी किया।
आदेशों की अवहेलना भी पाई गई
इसके बाद मामले की जांच में पाया गया कि नरेश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी अनदेखी की। ट्रांसफर के बावजूद कनिष्ठ सहायक निखिल जोशी को समय पर कार्यमुक्त नहीं किया गया। इस अव्यवस्था और आरोपों के आधार पर नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आनंद गौतम को नई जिम्मेदारी
इसके साथ ही परिषद ने प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार गौतम को वृंदावन योजना का नया संपत्ति अधिकारी नियुक्त किया है। आलाधिकारियों के अनुसार, यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि परिषद की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर रोक लग सके।
अन्य संपत्ति प्रबंधकों का स्थानांतरण
परिषद ने अन्य योजनाओं में भी संपत्ति अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है।
ब्रिजेश कुमार: अवध विहार योजना के संपत्ति अधिकारी नियुक्त किए गए। वे फिलहाल मुरादाबाद कार्यालय में तैनात थे।
रामचंद्र: इंदिरानगर में तैनात संपत्ति प्रबंधक रामचंद्र को अब आम्रपाली योजना का प्रबंधक बनाया गया है।
पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश
आवास विकास परिषद का यह कदम परिषद की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने और दलालों की भूमिका को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण अहम माना जा रहा है। सचिव नीरज शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि परिषद की सभी योजनाओं में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Also Read
12 Dec 2024 12:53 PM
अध्ययन में विशेषज्ञों ने साफ तौर पर कहा है कि मानसिक रोग की दवाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर ही ली जानी चाहिए। बिना परामर्श दवाएं लेना गंभीर दुष्प्रभावों का कारण बन सकता है। और पढ़ें