Ayodhya News : खंडासा के विनायकपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव

खंडासा के विनायकपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव
UPT | पुलिस ने मामले की जांच की।

Sep 12, 2024 00:59

खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर के पूरे पांडे गांव में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला

Sep 12, 2024 00:59

Ayodhya News : मिल्कीपुर के खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर के पूरे पांडे गांव में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए भेजवाया है।
  
जानकारी के अनुसार पूरे पांडे गांव निवासी 19 वर्षीय बिट्टू पुत्र अभिराम अपनी मां और बहन के साथ घर पर रहता था। उसके भाई और पिता रोजगार के सिलसिले से बाहर रहते हैं। बुधवार सुबह मां और बहन जब सोकर उठीं तो देखा कि बिट्टू का शव फंदे से लटका हुआ है। बेटे की ऐसी हालात को देखते ही चीख पुकार मच गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

गांव के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही खंडासा पुलिस मौके पर पहुंच गई। फंदे से युवक का शव उतरा कर कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।कुछ ग्रामीणों का दबी जुबान से कहना है कि युवक का किसी युवती से अवैध संबंध था जिसके चलते ही युवक ने आत्महत्या किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

इलेक्शन कमीशन ने केवल 9 सीटों के लिए घोषित की तारीख, जानिए क्या है वजह

15 Oct 2024 04:45 PM

अयोध्या मिल्कीपुर में उपचुनाव पर असमंजस : इलेक्शन कमीशन ने केवल 9 सीटों के लिए घोषित की तारीख, जानिए क्या है वजह

चुनाव आयोग ने देश के 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। मिल्कीपुर की सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा। और पढ़ें