अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हाल ही में मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर की पहली परत पूरी होने की जानकारी...
अयोध्या का राम मंदिर : शिखर की पहली परत हुई तैयार, धर्म पताका लहराने की तैयारी
Oct 12, 2024 10:24
Oct 12, 2024 10:24
शिखर पर 44 फीट का लगेगा धर्म पताका
श्रीराम मंदिर का शिखर निर्माण एक विशेष विशेषज्ञता की मांग करता है। जिसके लिए करीब 300 कुशल कारीगर लगातार दिन-रात कार्यरत हैं। शिखर निर्माण में एक परत को तैयार करने में लगभग एक सप्ताह का समय लग रहा है। जब यह शिखर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तो इसके ऊपर 44 फीट ऊंचा एक धर्म ध्वज दंड स्थापित किया जाएगा और उस पर छह फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। इसके साथ ही शिखर की कुल ऊंचाई 211 फीट हो जाएगी। अनुमान है कि यह निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मंदिर का शिखर भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाएगा।
सोलर लाइटों से जगमगाएगी रामनगरी
दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या को एक नई रोशनी में सजाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। यूपीनेडा द्वारा 300 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या के प्रमुख मार्गों, विशेषकर बाईपास और एयरपोर्ट मार्ग पर सोलर स्मार्ट लाइट लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जैसे-जैसे यह प्रोजेक्ट पूरा होगा अयोध्या बाईपास और एयरपोर्ट मार्ग सुंदरता और रोशनी से भर उठेंगे।
अयोध्या एयरपोर्ट पर लगेंगी 60 हजार सोलर लाइटें
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देशभर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए 60 स्मार्ट सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही यूपीनेडा ने अयोध्या बाईपास के दोनों ओर 58 सोलर लाइट लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। इन सोलर लाइटों के अलावा, मंडलायुक्त आवास के पास 16 लाइटें, धर्मपथ के एक पार्क में 10 लाइटें और मुक्ति धाम पर छह लाइटें लगाई जा रही हैं। परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि दीपावली तक इस परियोजना के अधीन सभी प्रमुख स्थलों पर स्मार्ट लाइट लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे अयोध्या शहर एक अद्वितीय आलोकित रूप में परिवर्तित हो जाएगा।
Also Read
14 Nov 2024 09:02 PM
नौ महीने बाद कोतवाली पुलिस ने गायब युवक मामले में खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया... और पढ़ें