Ayodhya news : मोबाइल टावर से चुराते थे सामान, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोरों से बरामद हुई 25 बैटरी

मोबाइल टावर से चुराते थे सामान, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोरों से बरामद हुई 25 बैटरी
UPT | मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Apr 03, 2024 23:32

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार को 25 बैटरी व एक वाहन बरामद कर लिया है। इसका खुलासा बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में....

Apr 03, 2024 23:32

Ayodhya News : थाना महाराजगंज पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार को 25 बैटरी व एक वाहन बरामद कर लिया है। इसका खुलासा बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। एसपी ग्रामीण ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी की शिकायतें बढ़ रही थीं। जिसको संज्ञान में लेते हुए जनपद की महाराजगंज पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल टावर से चोरी हुई 25 बैटरी बरामद करते हुए चोरी में प्रयुक्त टाटा विंटरा लो वाहन भी बरामद किया है। इस दौरान पूछताछ व तलाशी में एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल महाराजगंज पुलिस ऐमी घाट कुमिहा तिराहे पहुंच गई। संदिग्ध होने पर पकड़ लिया गया। जनपद के थाना महाराजगंज, थाना तारुन और थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटनाएं हुईं थीं। जिसके बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगी थी। पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने अपना नाम गोविंदा चौरसिया निवासी रामपुर भगन थाना तारुन दूसरे ने रूप सावन उर्फ पिंटू राणा निवासी हरियापुर थरिया कला थाना हैदरगंज बताया है। 

Also Read

12264  मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

26 Dec 2024 09:37 PM

अयोध्या अयोध्या महोत्सव : 12264 मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

अपनी भव्यता के साथ शुरू हुए अयोध्या महोत्सव में पहले ही दिन गुरुवार को दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 12264 मातृ शक्तियों.... और पढ़ें