मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार को 25 बैटरी व एक वाहन बरामद कर लिया है। इसका खुलासा बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में....
Ayodhya news : मोबाइल टावर से चुराते थे सामान, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोरों से बरामद हुई 25 बैटरी
Apr 03, 2024 23:32
Apr 03, 2024 23:32
मोबाइल टावर से चोरी हुई 25 बैटरी बरामद करते हुए चोरी में प्रयुक्त टाटा विंटरा लो वाहन भी बरामद किया है। इस दौरान पूछताछ व तलाशी में एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल महाराजगंज पुलिस ऐमी घाट कुमिहा तिराहे पहुंच गई। संदिग्ध होने पर पकड़ लिया गया। जनपद के थाना महाराजगंज, थाना तारुन और थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटनाएं हुईं थीं। जिसके बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगी थी। पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने अपना नाम गोविंदा चौरसिया निवासी रामपुर भगन थाना तारुन दूसरे ने रूप सावन उर्फ पिंटू राणा निवासी हरियापुर थरिया कला थाना हैदरगंज बताया है।
Also Read
11 Dec 2024 07:43 PM
राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। अन्य चार मण्डपों पर तेजी से कार्य चल रहे हैं... और पढ़ें