20 रुपये में लूट लो : अयोध्या में समाजवादी टमाटर का गजब स्टाल, भीषण महंगाई में भी सस्ते दाम

अयोध्या में समाजवादी टमाटर का गजब स्टाल, भीषण महंगाई में भी सस्ते दाम
UPT | अयोध्या में बीस रुपये किलो टमाटर

Jul 24, 2024 18:40

पूरे देश में टमाटर शतक लगा चुका है, वहीं उत्तर प्रदेश में इतने सस्ते दाम में टमाटर मिल रहा है। यूपी के अयोध्या में बीस रुपये किलो टमाटर बेचा जा रहा है। इसे देखकर हर कोई हैरान है...

Jul 24, 2024 18:40

Ayodhya News : पूरे देश में टमाटर शतक लगा चुका है, वहीं उत्तर प्रदेश में इतने सस्ते दाम में टमाटर मिल रहा है। यूपी के अयोध्या में बीस रुपये किलो टमाटर बेचा जा रहा है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। इतनी महंगाई में भी इतना सस्ता टमाटर मिलना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
 
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शहर में 20 रुपये किलो टमाटर बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी के पास टोकरी में खूब सारे टमाटर रखे हैं। वह ग्रामीणों को तोलकर टमाटर दे रहा है। उसके पीछे एक रिक्शा खड़ी है, जिसपर उसने बैनर लगाया है। बैनर में लिखा है कि समाजवादी टमाटर 20 रुपये किलो और पीछे समाजवादी पार्टी का झंडा भी लहरा रहा है। बताया जा रहा है कि टमाटर मिल्कीपुर क्षेत्र के बोडेपुर गरीब बस्ती में बेचे गए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
टमाटर का हर सब्जी में इस्तेमाल
टमाटर बहुत समय से भारतीय थाली का अहम हिस्सा बना हुआ है। यह लगभग सभी घरों में उपयोग किया जाता है। इसे सहायक सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और किसी भी सब्जी या व्यंजन में उससे स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर की आवश्यकता होती है। पूरी दुनिया में भोजन के साथ टमाटर का सलाद पसंद किया जाता है, और बिना टमाटर के सलाद अधूरा माना जाता है। टमाटर सब्जियों में एक ऐसी चीज़ है जिसकी खपत पूरे विश्व में सबसे अधिक होती है।

आसमान छू रहे टमाटर के भाव
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश (MP) में टमाटर का सबसे अधिक उत्पादन होता है। इन राज्यों में अधिक वर्षा होने के कारण टमाटर की फसल पर अधिक प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण इसके दाम निरंतर बढ़ते रहते हैं। टमाटर की फसल का बड़ा हिस्सा बारिश और बाढ़ के कारण बर्बाद हो चुका है, जिसके कारण भारत के अनेक बड़े शहरों में इसकी कीमतें 80-90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें